पब्लिश्ड 17:33 IST, September 7th 2024
बांग्लादेश सीरीज से पहले Rishabh Pant का फॉर्म आ गया वापस? 21 महीने बाद रेड बॉल मैच में तूफानी 50
ऋषभ पंत इज बैक! 21 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में की तूफानी वापसी, दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी टीम की ओर से खेलते हुए 34 गेंदों पर जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी।
- खेल
- 3 min read
Rishabh Pant Half Century: और फैंस को जिस चीज का इंतजार था। आखिरकार ऋषभ पंत ने वो कर ही दिखाया। आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप में अपने शानदार कमबैक के बाद से पंत का बल्ला दलीप ट्रॉफी की पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। पर पंत ने फैंस को ज्यादा देर इंतजार नहीं करवाया और इंडिया बी की ओर से खेलते हुए दलीप ट्रॉफी में शानदार अर्द्धशतक जड़ा।
कार एक्सीडेंट के 21 महीने बाद ऋषभ पंत के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेंट में शतक निकला है। टीम इंडिया को इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है ऐसे में ऋषभ पंत की फिफ्टी उनके साथ-साथ टीम इंडिया के लिए एक अच्छा संकेत हैं।
ऋषभ पंत ने जड़ी शानदार फिफ्टी
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी में खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन जब ऋषभ पंत 7 रन बनाकर आउट हुए, भारतीय क्रिकेट फैंस और पंत के फैंस काफी निराश हुए। हालांकि पंत ने फील्डिंग के दौरान बेहतरीन कैच भी लपका पर फैंस को पंत का एक्शन बल्ले के साथ देखना था। पंत ने फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करवाया और शनिवार को इंडिया बी की दूसरी पारी में शानदार अर्द्धशतक जड़ा।
ऋषभ पंत ने 34 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी
दलीप ट्रॉफी में ऋषभ पंत ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार अर्द्धशतक जड़ा। इस पारी में पंत 47 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले पंत की ये तूफानी फिफ्टी टीम सिलेक्टर्स के लिए काफी काम आसान कर सकती है।
ऋषभ पंत ने 21 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में की वापसी
ऋषभ पंत की पहचान टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा है। पंत का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में जमकर गरजता है। गाबा में पंत ने कंगारुओं का घमंड तोड़ते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार पारी खेली थी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत का फॉर्म में वापसी करना किसी खुशकिस्मती से कम नहीं है।
19 सिंतबर से भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच दौ मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। हालांकि इस सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का एलान नहीं किया गया है।
अपडेटेड 17:33 IST, September 7th 2024