पब्लिश्ड 16:38 IST, January 15th 2025
Milkipur by-election: मिल्कीपुर में रोचक हुआ उपचुनाव, चंद्रशेखर ने सपा के बागी संतोष कुमार को बनाया उम्मीदवार
Milkipur by-election:चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने मिल्कीपुर से समाजवादी पार्टी के बागी संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को प्रत्याशी बनाया है।
- चुनाव
- 2 min read
Milkipur by-election: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने मिल्कीपुर से समाजवादी पार्टी के बागी संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। संतोष कुमार भी पासी समाज से आते हैं। संतोष कुमार की उम्मीदवारी के बाद मिल्कीपुर में उपचुनाव और रोचक हो गया है। अब यहां तीनों ही उम्मीदवार पासी समाज से मैदान में हैं।
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार को तौर पर संतोष कुमार के मैदान में उतरने से निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी के लिए परेशानी बढ़ने वाली है। इधर समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से उम्मीदवार बनाया है तो संतोष कुमार भी समाजवादी पार्टी से ही जुड़े रहे हैं। ऐसे में सपा के वोटरों में भटकाव की स्थिति पैदा हो सकती है, जिसका फायदा बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान को मिल सकता है।
चंद्रभान पासवान कौन हैं? (Chandrabhan Paswan)
चंद्रभान पासवान पासी समुदाय से आते हैं और बीजेपी का युवा चेहरा हैं। वो पेशे से वकील हैं। दो बार रुदौली से जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। वो जिला कार्य समित सदस्य के सदस्य भी हैं। फिलहाल मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने चंद्रभान पासवान पर दांव लगाया है।
मिल्कीपुर उपचुनाव बीजेपी-सपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई
मिल्कीपुर उपचुनाव बीजेपी-सपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई होगी। अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बावजूद बीजेपी को लोकसभा में बुरी हाल मिली थी। समाजवादी पार्टी ने पिछले साल जून में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 37 पर जीत हासिल की, जिसमें फैजाबाद सीट भी शामिल रही। अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और बीजेपी के लल्लू सिंह को हराया था। वैसे बीजेपी नवंबर में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को पीछे धकेल चुकी है। 9 सीटों में सपा सिर्फ दो जीत पाई थी, जिसमें उसे अपना गढ़ा कुंदरकी भी गंवाना पड़ा। फिलहाल मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के जरिए बीजेपी के पास सपा से लोकसभा की हार का बदला लेने का मौका होगा।
अपडेटेड 16:51 IST, January 15th 2025