Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:23 IST, September 20th 2024

सचिन-गांगुली से लेकर कपिल-धोनी तक, अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने एक ही दिन में इतने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए

Ashwin-Jadeja Partnership, Ind vs Ban: अश्विन-जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 195 रनों की नाबाद साझेदारी कर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए।

Reported by: Ritesh Kumar
अश्विन-जडेजा ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स | Image: ICC

IND vs Ban Day-1 Highlights: भारत के खिलाफ चेन्नई ( Chennai ) में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले एक घंटे तो बांग्लादेशी गेंदबाज खूब आग उगले, लेकिन धीरे-धीरे भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें ठंडा कर दिया। टीम इंडिया के दो अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहले बांग्लादेशी गेंदबाजों को तोड़ा और फिर इसी क्रम में कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ते चले गए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए। अश्विन 102 रन और जडेजा 86 रन बनाकर अभी भी डटे हुए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे टेस्ट का पहला दिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के नाम रहा। अपने होमग्राउंड पर अश्विन ने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही तमिलनाडु के स्टार खिलाड़ी ने भारत के दो पूर्व महान बल्लेबाज एमएस धोनी और कपिल देव की बराबरी कर ली। अश्विन घरेलू मैदान पर नंबर-7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव के साथ शामिल हो गए हैं। धोनी और कपिल ने भारत में टेस्ट मैचों में नंबर-7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 4 बार ये कारनामा किया था। अब अश्विन के नाम भी भारत में 4 शतक हो गए हैं।

अश्विन-जडेजा ने तोड़ा 24 साल पुराना रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे टेस्ट की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच 195 रनों की नाबाद पार्ट्नर्शिप हुई। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले साल 2000 में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने सुनील जोशी के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 121 रनों की पार्ट्नर्शिप की थी। अब अश्विन-जडेजा की सुपरहिट जोड़ी ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया है।

टेस्ट बनाम बांग्लादेश में भारत के लिए सबसे बड़ी 7वें विकेट की साझेदारी

195* - रवि अश्विन और रवींद्र जड़ेजा, 2024 में चेन्नई

121 - सौरव गांगुली और सुनील जोशी, 2000 में ढाका

118* - रवीन्द्र जड़ेजा और रिद्धिमान साहा, हैदराबाद, 2017

सचिन-जहीर का रिकॉर्ड भी ध्वस्त

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 7वें विकेट या इससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे अधिक पार्ट्नर्शिप का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले साल 2004 में पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और जहीर खान ने 10वें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की थी।

IND vs BAN: पहले दिन का हाइलाइट्स

चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने सिर्फ 34 रन पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का बड़ा विकेट खो दिया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने थोड़ी देर तक मोर्चा संभाला लेकिन लंच ब्रेक के बाद पंत 39 रन और जायसवाल 52 रन बनाकर आउट हुए। लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे केएल राहुल ने भी निराश किया और सिर्फ 16 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अश्विन और जडेजा ने धमाल मचाते हुए 195 रनों की रिकॉर्डतोड़ पार्ट्नर्शिप की। अश्विन 102 रन और जडेजा 82 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत ने पहले दिन के स्टंप तक 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए।

इसे भी पढ़ें: AUS vs ENG: ट्रेविस हेड के शतक से अंग्रेजों के छूटे पसीने, ODI इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

 

अपडेटेड 08:23 IST, September 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: