Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:02 IST, November 6th 2024

Ranji Trophy: यश धुल का एक और शतक, लेकिन दिल्ली 276 रन पर सिमटी

यश धुल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सत्र का दूसरा शतक जड़ा, लेकिन चंडीगढ़ ने निशंक बिरला की घातक गेंदबाजी के दम पर बुधवार को दिल्ली को 276 रन पर समेट दिया।

Yash Dhull | Image: PTI

Ranji Trophy: यश धुल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सत्र का दूसरा शतक जड़ा लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर निशंक बिरला के 6 विकेट की बदौलत चंडीगढ़ ने बुधवार को दिल्ली में रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के शुरुआती दिन दिल्ली को पहली पारी में 276 रन पर समेट दिया।

स्टंप तक चंडीगढ़ ने एक विकेट गंवाकर 63 रन बना लिये। शिवम भांबरी 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। तमिलनाडु के खिलाफ शतक जड़ने वाले धुल ने 190 गेंद का सामना करते हुए 121 रन बनाये और आयुष बदोनी के साथ मिलकर 96 रन जोड़े। बदोनी ने 50 गेंद में तीन छक्के से 49 रन बनाये।

निशंक ने टर्न लेने वाली पिच पर 72 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए, जबकि ऑफ स्पिनर वीशू कश्यप ने दो विकेट प्राप्त किए, लेकिन दिल्ली का मध्यक्रम फिर फ्लॉप रहा, जिसमें कप्तान हिम्मत सिंह फिर खाता खोलने में विफल रहे।

क्षितिज शर्मा (02) फिर कुछ कमाल नहीं कर सके। शिवांक वशिष्ठ (31 रन) और ऋतिक शौकीन (16) ने नौवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े जिससे दिल्ली 275 रन तक पहुंची। गुवाहाटी में सी आंद्रे सिद्धार्थ शतक से महज छह रन से चूक गये लेकिन उनके और विजय शंकर (76 रन) के अर्धशतकों से तमिलनाडु ने असम के खिलाफ स्टंप तक सात विकेट गंवाकर 299 रन बना लिए।

तमिलनाडु के अन्य बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। रांची में झारखंड ने सौराष्टू के खिलाफ शरणदीप सिंह (72 रन) के अर्धशतक की बदौलत स्टंप तक सात विकेट पर 247 रन बना लिये। सौराष्ट्र के लिए हितेन खांबी ने 50 रन देकर चार विकेट झटके।

रायपुर में रेलवे के खिलाफ छत्तीसगढ़ ने अनु तिवारी (84 रन) और संजीत देसाई (नाबाद 70 रन) के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में तीन विकेट पर 252 रन बनाकर अच्छी स्थिति में है। 

ये भी पढ़ें- तो क्या डोनाल्ड ट्रंप की जीत के पीछे धोनी के नंबर-7 का कमाल? वायरल तस्वीर से समझें कनेक्शन

अपडेटेड 21:02 IST, November 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: