Published 17:47 IST, September 9th 2024
ब्लैंक चेक के आगे भी नहीं झुके राहुल द्रविड़, ठुकराया बड़ा ऑफर, वजह जान बढ़ जाएगी इज्जत
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के तौर पर दिखने वाले राहुल द्रविड़ ने आरआर में शामिल होने के लिए ब्लैंक चेक को ठुकरा दिया। क्या है इसके पीछे की वजह?
Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान से लेकर पूर्व हेड कोच रह चुके हैं। राहुल द्रविड़ शायद बतौर कप्तान टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी जीताने में नाकामयाब रहे हो लेकिन हेड कोच के तौर पर उन्होंने जाते-जाते टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतवा दिया।
टीम इंडिया के बाद से राहुल द्रविड़ अब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान आईपीएल 2024 तक संजू सैमसन थे। राहुल द्रविड़ को अपने साथ जोड़ने के लिए कई आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। यहां तक की कुछ आईपीएल टीमों ने तो द्रविड़ के सामने ब्लैंक चेक तक रख दिया था लेकिन हेड कोच ने इस ऑफर को ठुकरा दिया।
राहुल द्रविड़ ने क्यो ठुकराया ब्लैंक चेक का ऑफर
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल की कई हाई प्रोफाइल टीमों ने राहुल द्रविड़ को अपने साथ जोड़ने के लिए उनके सामने ब्लैंक चेक रख दिया था। ब्लैंक चेक रखने का मतलब ये होता है कि खिलाड़ी को अपनी मुंह मांगी रकम फ्रेंचाइजी देगी। लेकिन राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने पुराने संबंधो को कायम रखा और आरआर की टीम के साथ हेड कोच का प्रस्ताव स्वीकार किया। अब द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर कुमार संगकारा के साथ काम करेंगे।
राहुल द्रविड़ पहले भी रह चुके हैं राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा
राहुल द्रविड़ पहले भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं। आरआर की ओर से द्रविड़ 2011 से लेकर 2015 तक बतौर कप्तान और मेंटॉर रह चुके हैं। आईपीएल 2011 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को अपने साथ शामिल किया था। इसके बाद वे 2015-16 में दिल्ली कैपिटल्स में ट्रांसफर हो गए थे क्योंकि राजस्थान रॉयल्स पर दो साल के लिए प्रतिबंध यानी बैन लग गया था।
राहुल द्रविड़ अंडर-19 टीम के भी रह चुके हैं हेड कोच
बीसीसीआई ने द्रविड़ को 2019 में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख की जिम्मेदारी दी। वो यहीं तक ही सीमित नहीं रहे। उन्हें इसके बाद अंडर-19 टीम का कोच बनाया गया और आगे चलकर वो टीम इंडिया के हेड कोच भी बने। उनकी कोचिंग में भारत ने 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने जीता टी20 वर्ल्ड कप 2024
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भले टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई हो पर टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग ने ऐसा करिश्मा दिखाया कि टीम इंडिया के 11 साल के आईसीसी के सूखे को खत्म कर टी20 वर्ल्ड का खिताब 17 सालों बाद अपने नाम किया।
Updated 19:12 IST, September 9th 2024