Published 17:49 IST, December 12th 2024
MP: राधे-राधे कहने पर मुस्लिम टीचर ने छात्र की कर दी पिटाई, बवाल के बाद पुलिस में पहुंचा मामला फिर..
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम टीचर ने मामूली सी बात पर छात्र की पिटाई कर दी।
MP News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो वाकई हैरान कर देने वाला है। जिले के चावरा देवी विद्यापीठ स्कूल के मुस्लिम टीचर ने एक मामूली सी बात पर छात्र की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद यह मामला थाने तक पहुंच गया। इसके बाद पुलिस मामले में पूछताछ करने में जुट गई।
दरअसल, नरसिंहपुर जिले के चावरा देवी विद्यापीठ स्कूल के एक छात्र की सिर्फ इस बात पर पिटाई की गई क्योंकि उसने कथिततौर पर टीचर के सामने राधे-राधे कहा। इसके बाद छात्र ने टीचर के पिटाई करने की शिकायत अपने परिजनों से की। इस मामले के बारे में जानते ही परिजन थाने पहुंचे और टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाए हैं कि मुस्लिम टीचर ने उनके बेटे को राधे-राधे कहने पर पीटा। इस मामले में वह टीचर के खिलाफ उचित कार्रवाई चाहते हैं।
स्कूल प्रिसिंपल ने कराया समझौता
वहीं स्कूल के प्रिंसिपल बाबू जोन ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही उन्होंने छात्र के परिजन और टीचर को बुलाकर दोनों की बात सुनीं। इसके बाद उन्होंने दोनों पक्षों के बीच में आपसी समझौता कराया। प्रिंसिपल की समझाइश के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। प्रिसिंपल के मुताबिक, मामले में सुलह हो गई है। दोनों पक्षों की ओर से अब किसी तरह की शिकायत नहीं है। वहीं छात्रों के परिजनों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने पर स्कूल प्रबंधन ने कहा कि वह उसे वापस ले लेंगे।
'ये संज्ञेय अपराध में नहीं आता क्योंकि…'
मुस्लिम टीचर के कथिततौर पर छात्र के 'राधे-राधे' कहने पर उसे पीटने के आरोप पर पुलिस ने कहा कि शिक्षक और छात्र के अभिभावकों के बीच समझौता हो गया है। नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका के मुताबिक, मामला छात्रों के आपसी विवाद का था। ये संज्ञेय अपराध में नहीं आता, क्योंकि इस तरह की घटनाएं बच्चों में होती रहती है। लिहाजा स्कूल प्रबंधन और छात्रों के परिजनों के बीच सुलह हो गई है।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी को PM कैंडिडेट के रूप में देखना चाहते हैं शत्रुघ्न सिन्हा? समर्थन में कह दी बड़ी बात
Updated 17:49 IST, December 12th 2024