Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:02 IST, January 11th 2025

मुझे साथ रहना है...जब घर में घुस लड़की ने राहुल द्रविड़ को किया परेशान; पागपलन देख बुलानी पड़ी पुलिस

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। द्रविड़ के बर्थडे के मौके पर आपको बताते हैं एक बेहद दिलचस्प किस्सा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Rahul Dravid Birthday Special | Image: Instagram

Rahul Dravid Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच जिन्हें उनके समय भारतीय टीम की दीवार भी कहा जाता था यानी राहुल द्रविड़ का आज 52वां जन्मदिन है। राहुल द्रविड़ 11 जनवरी 1973 में पैदा हुए थे और आज वे 52 साल के हो चुके हैं। राहुल द्रविड़ कितने वेल विहेवड इंसान है इसका पता इसी बात से लगता है कि आज तक उनका नाम किसी विवाद में नहीं आया। द्रविड़ को क्रिकेट जगत में 'जेंटलमैन' के नाम से भी जाना जाता है।

लेकिन एक बार राहुल द्रविड़ के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद से उन्हें पुलिस को बुलाना पड़ गया था। राहुल द्रविड़ को उनकी फीमेल फैन ने घर में घुसकर इतना परेशान कर दिया था कि उन्हें उस लड़की को घर से निकालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा था। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं-

द्रविड़ को फीमेल फैन ने किया परेशान

राहुल द्रविड़ ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि जब वे टीम इंडिया के लिए खेला करते थे उन दिनों एक महिला फैन अचानक से बेंगलुरु में उनके घर पहुंच गई और शादी का ऑफर देने लगी। इसके बाद द्रविड़ ने उस फीमेल फैन को ऑटोग्राफ और खिंचाने के बाद घर से जाने को कहा तो उस फैन ने कहा कि, 'मैं हैदराबाद से घर छोड़कर जाने के लिए नहीं आईं हूं। मैं आपको साथ रहूंगी और आपसे ही शादी करूंगी।'

द्रविड़ के माता-पिता भी हुए परेशान

टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने आगे बताया कि ये सारी चीजें देखकर उनके माता-पिता भी काफी परेशान हो गए थे। हालांकि राहुल द्रविड़ के माता-पिता ने उन्हें सिखाया था कि हर फैन से मिलना और उनकी इज्जत करना। लेकिन इस फैन से द्रविड़ के माता-पिता भी परेशान हो गए थे क्योंकि वो इतनी दूर से आई थी इसीलिए उनके माता-पिता ने उस फीमेल फैन को चाय-काफी पिलाई थी। लेकिन जब वो लड़की अपनी जिद्द पर अड़ी रही तो द्रविड़ के माता-पिता बेहद परेशान हो गए।

द्रविड़ को पुलिस को बुलाना पड़ा

इन सब के बाद राहुल द्रविड़ और उनके माता-पिता ने उसल फीमेल फैन को बहुत समझाया पर वो अपनी जिद्द पर अड़ी रही। जिसके बाद से राहुल द्रविड़ ने उससे पीछा छुड़वाने के लिए पुलिस की मदद ली।

द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले तक गई थी और उन्हीं की कोचिंग में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भी जीता था। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद से टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर बनाए गए। द्रविड़ के कोच पद से हटने के बाद से टीम इंडिया की प्रदर्शन में काफी गिरावट देखी गई है।

ये भी पढ़ें- सानिया मिर्जा ने किसे डराया? एक नजर ही काफी है...

 

अपडेटेड 18:02 IST, January 11th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: