पब्लिश्ड 18:32 IST, January 11th 2025
Los Angeles Wildfire: जंगल की आग में अरबों का नुकसान, हजारों इमारतें खाक...लॉस एंजेलिस में क्यों नहीं बुझ रही आग?
Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस के जंगल की आग में हजारों घर जलकर खाक हो गए। सर्दी के इस मौसम में भी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। अबतक अरबों का नुकसान हो गया।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
Los Angeles Wildfire: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजेलिस में जंगल की आग ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया है। आग की उठती लपटों में ना जाने कितने मकान, सपने और जीवन खाक बन गए। इस घटना की जो तस्वीरें सामने आ रही है, उसे देखकर सब हैरान हैं। इस दावानल में हजारों इमारतें जल गई, अरबों का नुकसान हो चुका है, लेकिन अबतक ये आग बुझी नहीं।
लॉस एंजेलिस काउंटी में रहने वाले करीब 1,79,000 लोगों को अपना घर खाली करने को कहा गया है। इसके साथ ही दो लाख लोगों को भी वॉर्निंग दी गई है कि उन्हें भी जल्द ही अपना घर खाली करना पड़ सकता है। लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर ये आग बुझ क्यों नहीं रही है। करीब 80 घंटे से ऊपर हो चुका है, लेकिन आग सबकुछ निगलते हुए और भी उग्र होती जा रही है।
कैलिफोर्निया के इतिहास में सबसे विनाशकारी आग
जंगलों में फैली ये आग 7 जनवरी को सुबह पैसिफिक पैलिसेड्स से शुरू हुई। जिस वक्त आग लगी थी तब ये केवल 10 एकड़ इलाके में फैली हुई थी, लेकिन देखते ही देखते कुछ घंटों के अंदर ही ये 2900 एकड़ में फैल गई। इस आग को कैलिफोर्निया के इतिहास में सबसे विनाशकारी बताया जा रहा है।
इस वजह से नहीं बुझ रही आग
आग लगने की वजह क्या है इसका अबतक पता नहीं लगाया जा सका है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि संभवतः आग तेज हवा और सूखे मौसम की वजह से लगी और इसी कारण से फैल रही है। सूखे मौसम की वजह से पेड़-पौधे सूखे हुए हैं, और यही कारण है कि आग तेजी से जगलों में फैल रहा है। सेंटा एना हवाएं करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, यही कारण है कि आग को भड़कने के लिए और हवा मिल रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिणी कैलिफोर्निया बेहद सूखा है। दक्षिणी कैलिफोर्निया के अधिकांश हिस्सों में मिट्टी की नमी का स्तर 2 प्रतिशत के ऐतिहासिक तौर पर कम है। इस बार अक्टूबर के महीने में बारिश बेहद कम हुई और हवा के गर्म और शुष्क होने पर वाष्पोत्सर्जन और वाष्पीकरण के चलते पौधों और मिट्टी से भी पानी सूख गया।
अबतक 29 हजार एकड़ जमीन बन गई खाक
जानकारी के अनुसार अबतक 20 हजार एकड़ जमीन पर इस आग ने तबाही मचा दी है। इसकी वजह से करीब दस हजार से ज्यादा घर खाक हो गए। इसमें लगभग 8 बिलियन डॉलर यानी 68 हजार रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। घटना में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है। करीब 1,79,000 लोगों को अपना घर खाली करने के लिए कहा गया है। वहीं 3 लाख से ज्यादा लोग बिना बिजली के जीवन काट रहे हैं।
अपडेटेड 20:36 IST, January 11th 2025