Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:30 IST, January 11th 2025

पानी में चीनी पड़ेगा...रेप के बाद चुप रही नाबालिग, 9 महीने बाद दिया बच्ची को जन्‍म; न्‍याय मांगी तो पुलिस ने की अभद्रता

यूपी के कुशीनगर जिले में 17 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ पड़ोसी द्वारा रेप किए जाने का मामला सामने आया है।

Reported by: Digital Desk
पानी में चीनी पड़ेगा...रेप के बाद चुप रही नाबालिग, 9 महीने बाद दिया बच्ची को जन्‍म; न्‍याय मांगी तो पुलिस ने की अभद्रता | Image: Republic

UP Crime News: यूपी के कुशीनगर जिले में 17 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ पड़ोसी द्वारा रेप किए जाने का मामला सामने आया है। रेप के बाद आरोपी की तरफ से जान से मारने की धमकी की डर से नाबालिग ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। 8 महीने बाद मामले का खुलासा तब हुआ जब पेट दर्द की शिकायत लेकर लड़की अस्‍पताल पहुंची। वहां अल्ट्रासाउंड किया गया तो पता चला वो गर्भवती है। 9वें महीने में नाबालिग पीडि़ता ने बच्ची को जन्‍म दिया है।

पीड़िता का आरोप है कि परिजन जब केस दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने कार्रवाई की बजाय अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा, 'गरीब हो या अमीर, पानी में चीनी पड़ेगा, तभी मीठा होगा'। फिलहाल अब मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

शौच के लिए निकली थी नाबालिग, पड़ोसी ने खींचा और...

जानकारी के मुताबिक घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की है। नाबालिग पीडि़ता मार्च 2024 को रात में शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। उसी दौरान घर के सामने का युवक विजय ने उसे अकेला देख उसे जबरन पकड़ लिया और मुंह दबाकर उसके साथ रेप किया। किशोरी ने बताया कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी से बताया तो तुम्हारे साथ माता-पिता को जान से मार दूंगा।

आरोपी की धमकी के डर से उसने घर वालों को घटना के बारे में कुछ नहीं बताया। कुछ माह बाद किशोरी का तबीयत खराब हुई तो बीमारी समझकर घर वाले उसका इलाज एक निजी चिकित्सक के यहां कराते रहे। आठवें महीने में घर वालों को इसकी जानकारी हुई। 27 दिसंबर को किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया। बच्‍ची के जन्‍म के बाद पीड़ि‍ता ने युवक खुद और बच्‍ची के अधिकार के बात की। युवक ने उसकी बात की अनसुनी करते हुए एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने स्‍थानीय थाने पर नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने सुलह का दबाव बनाया

घटना की जानकारी बाहर रहकर काम कर रहे पिता को हुई। वह घर पहुंचे और 31 दिंसबर 2024 को पुलिस को तहरीर दी। पिता का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के बजाय सुलह का दबाव बनाने लगी। इस मामले को सुलह के लिए पंचायत भी हुई लेकिन बात नही बनी। पंचो ने भी पीडि़ता को सुलह के लिए कहा लेकिन वो कार्रवाई की बात पर अड़ी रही।

SP से लगाई गुहार, तब दर्ज हुआ मुकदमा

मामले मे पुलिस से न्याय नही मिलता देख पीडिता के पिता ने 3 जनवरी 2025 को एसपी संतोष मिश्रा को शिकायत पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की। एसपी के निर्देश पर आरोपी युवक विजय के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्‍ट सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

मुकदमा होने के बाद से फरार आरोपी और उसके परिवारवाले

मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी के साथ उसके घर वाले घर मे ताला बंद कर फरार हैं। पीडि़ता  का कहना है कि आरोपी को पुलिस बचा रही है। यदि आरोपियों को सजा नहीं मिली तो मैं बच्ची के साथ आमरण अनशन पर बैठूंगी जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की होगी।

गिरफ्तारी के लिए लगी दो टीमें

थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मामले मे आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है,उसका डीएने टेस्ट भी कराया जाएगा।

(कुशीनगर से पीके विश्वकर्मा की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें- मोबाइल पर फोटो, उम्र के हिसाब से रेट फिर डील डन...स्‍पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट; पकड़े 68 लड़के-लड़कियां

अपडेटेड 18:30 IST, January 11th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: