Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:27 IST, August 27th 2024

'पाकिस्तान के पास अच्छे खिलाड़ियों का मजबूत पूल नहीं', बांग्लादेश से हार पर बोले PCB चीफ

पाकिस्तान ने घरेलू धरती पर अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2021 में रावलपिंडी में जीता था। इस बीच उसे पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Reported by: Ravindra Singh
PCB चीफ ने कराई पाकिस्तान की किरकिरी | Image: PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश से मिली 10 विकेट की करारी हार को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास अच्छे खिलाड़ियों का मजबूत पूल नहीं है जो जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय टीम में शामिल खिलाड़ियों की जगह ले सकें। नकवी ने कहा,'यह हार बेहद निराशाजनक है। समस्या यह है कि चयन समिति के पास ऐसे खिलाड़ियों का पूल नहीं है जो जरूरत पड़ने पर सीनियर खिलाड़ियों की जगह ले सकें।'

पाकिस्तान ने घरेलू धरती पर अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2021 में रावलपिंडी में जीता था। इस बीच उसे पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान सीरीज के शुरुआती मैच में विशेषज्ञ स्पिनर के बिना उतरा। उसने चार तेज गेंदबाजों को टीम में रखा लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ। नकवी ने कहा,'बांग्लादेश के खिलाफ हार दुखद है लेकिन चयन समिति ने टीम प्रबंधन को 17 खिलाड़ी दिए थे। अगर कोच या कप्तान ने इनमें से कुछ खिलाड़ियों को बाहर रखा तो यह उनका फैसला है। हो सकता है कि उन्होंने गलती की हो लेकिन इसका चयन समिति से कोई लेना देना नहीं है।'


बांग्लादेश ने रचा इतिहास

इसके पहले रावलपिंडी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए सीरीज के पहले टेस्ट में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। मेजबान टीम ने जहां पहली पारी में 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी वहीं मेहमान बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाकर 117 रन की बढ़त ले ली और पाकिस्तान दूसरी पारी में महज 146 रनों ढेर हो गया। इसके बाद मेहमान टीम को महज 30 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने बिना किसी नुकसान के बना लिया। इसके साथ ही बांग्लादेश पाकिस्तान को उसके घर में 10 विकेट से शिकस्त देने वाली पहली टीम बन गई।

 

पूर्व गेंदबाज ने लगाई पाक टीम को लताड़

अपने ही घर में बांग्लादेश के हाथों पहले टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तानी टीम की जमकर खिंचाई हो रही है। ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी पाकिस्तानी टीम की अच्छी खबर ली है। उन्होंने बांग्लादेश से मिली हार के बाद पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट को विश्व क्रिकेट में मजाक बना दिया है। इस मुकाबले में चौथे दिन तक टेस्ट मैच ड्रा की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बाजी को पलटकर रख दिया और ड्रा की ओर बढ़ रहे टेस्ट मैच को 10 विकेटों से जीतकर इतिहास रच दिया। 
 

अपडेटेड 13:27 IST, August 27th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: