Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:02 IST, December 23rd 2024

स्‍टेडियम में 'इश्‍क वाला लव', LIVE मैच में कपल ने की सगाई; महिला ने दिया बच्चे को जन्‍म; यादगार बना ये मुकाबला

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में स्टेडियम से दो खुशखबरी आईं। एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया तो दूसरी ओर एक कपल ने सगाई की।

Reported by: Shubhamvada Pandey
PAK vs SA Match | Image: X

SA vs PAK 3rd ODI: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान अच्छी फॉर्म में दिख रही है। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। मैच के दौरान स्टेडियम से डबल खुशखबरी आई।

जोहान्सबर्ग में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम से 36 रन से जीत हासिल की। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका को भी धूल चटा दी है। लाइव मैच के दौरान दो ऐसी घटनाएं हुई जिन्होंने इस मुकाबले को और यादगार बना दिया।

लाइव मैच के दौरान डबल खुशखबरी

जोहान्सबर्ग में खेला गया यह मैच पिंक वनडे था। अफ्रीकी टीम पिंक कलर की जर्सी में थी और पूरा स्टेडियम में इसी रंग में रंगा हुआ था। लाइव मैच के दौरान ही स्क्रीन पर ऐसी खबर सामने आई जिस पर किसी को भरोसा नहीं हुआ। दरअसल, स्टेडियम में एक कपल ने सगाई कर ली। वहीं, दूसरा कपल माता-पिता बन गए। जैसे ही स्क्रीन पर इन दोनों खुशखबरी को साझा किया गया, फैंस खुश हो गए। दोनों टीमों के प्लेयर ताली बजाने लगे।

स्टेडियम में हुआ बच्चे का जन्म

मैच के दौरान स्टेडियम के मेडिकल रूम में एक बच्चे का जन्म हुआ। स्क्रीन पर संदेश आया, “श्री और श्रीमती राबेंग को उनके बेटे के जन्म की बधाई।” यह खास पल न सिर्फ दर्शकों के लिए भावुक करने वाला था, बल्कि वांडरर्स स्टेडियम की यादों में भी हमेशा के लिए दर्ज हो गया।

मैच बना यादगार

यह मैच पाकिस्तानी आवाम के साथ साथ साउथ अफ्रीका के ये दो परिवारों के लिए भी यादगार बन गया क्यों एक तरफ पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया वहीं यह दो प्यार भरा पल सभी लोगों का दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma Wife: रितिका के बर्थडे पर रोहित शर्मा ने कुछ यूं लुटाया प्यार, कह डाली दिल की बात


 

Updated 13:02 IST, December 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.