Published 11:48 IST, December 25th 2024
Uttar Pradesh: मुठभेड़ में शातिर बदमाश हुआ गिरफ्तार, पैर में लगी गोरी
जिले में थाना कर्नलगंज और एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात एक मुठभेड़ में शातिर बदमाश सुनील कश्यप को गिरफ्तार कर लिया।
- भारत
- 2 min read
जिले में थाना कर्नलगंज और एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात एक मुठभेड़ में शातिर बदमाश सुनील कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने बीते दिनों जिले के कर्नलगंज और कोतवाली नगर क्षेत्र में महिलाओं का ध्यान बांटकर उनसे सामान चोरी करने की कई घटनाओं को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि…
उन्होंने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बदमाश कर्नलगंज थाना क्षेत्र में ब्रह्मचारी स्थान के पास मौजूद हैं। एसओजी और कर्नलगंज थाने की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की तो सुनील कश्यप और उसके एक साथी पुलिस पर गोली चलाने लगे। जायसवाल ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में सुनील कश्यप घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। अधिकारी के अनुसार सुनील कश्यप का लंबा आपराधिक इतिहास है और वह गोंडा, अयोध्या तथा बस्ती जिलों में कई गंभीर अपराधों में वांछित था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त सुनील कश्यप के पास से 12 बोर का एक अवैध तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा, सोने-चांदी के आभूषण तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 11:48 IST, December 25th 2024