Published 11:32 IST, December 25th 2024
धनश्री बहुत 'हॉट' लड़की, चहल 'महा लुक्का'... क्रिकेटर के तलाक की अफवाहों पर KRK के पोस्ट पर बवाल!
KRK on Yuzvendra-Dhanashree: कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहों पर अपने पोस्ट से हंगामा मचा दिया।
- मनोरंजन
- 3 min read
KRK on Yuzvendra-Dhanashree: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया के गलियारों में ऐसी चर्चा है कि ये कपल जल्द तलाक (Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce Rumours) ले सकता है। जहां चहल और धनश्री ने अभी तक सेपरेशन की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है, वहीं खुद को एक्टर बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने कुछ ऐसा लिख दिया है जो सुर्खियां बटोर रहा है।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह उड़ रही है कि चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते में खटास आ गई है और दोनों एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर चुके हैं। फिर उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर तलाक की अफवाहों को और हवा मिल गई जब कपल ने एक-दूसरे को विश करते हुए एक भी सोशल मीडिया पोस्ट नहीं किया।
युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहों पर बोले KRK
KRK कभी किसी मुद्दे पर अपनी राय रखने से कतराते नहीं हैं। उन्होंने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि कैसे चहल और धनश्री की शादी पर ही उन्होंने उनके तलाक की भविष्यवाणी कर दी थी।
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा- जब क्रिकेटर चहल ने एक्ट्रेस धनश्री वर्मा से शादी की थी, तभी मैंने उनके तलाक को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी। और आखिरकार, अब वे अलग हो गए हैं। चहल महा लुक्का की तरह दिखता है और धनश्री बेहद हॉट लड़की है। इसलिए चहल का उनसे शादी करना 100% गलत था।
चहल-धनश्री के तलाक की अफवाह क्यों उठी?
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी के 4 साल पूरे हो गए हैं। 22 दिसंबर 2024 को दोनों ने शादी की एनिवर्सरी मनाई लेकिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे को विश नहीं किया। फैंस को झटका लगा क्योंकि इससे पहले दोनों हर छोटे मौके पर एक दूसरे के लिए प्यार भरा पोस्ट करते थे, लेकिन शादी की सालगिरह पर एक दूसरे को विश ना करने से दोनों के बीच दरार का धुआं उठा और फिर सोशल मीडिया पर ये आग की तरह फैल गया। हालांकि, चहल और धनश्री की तरफ से इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।
ये भी पढ़ेंः झुकेगा नहीं पुष्पा... हिंदी में शुरू किया 700 करोड़ क्लब, Pushpa 2 ने केवल 20 दिनों में कर दिखाया कारनामा
Updated 11:32 IST, December 25th 2024