Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:46 IST, December 29th 2024

पापा ये आपके लिए... नीतीश रेड्डी ने बल्ले के बाद पोस्ट से जीता दिल, सिराज पर जो लिखा वो VIRAL है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाने वाले नीतीश रेड्डी ने पिता और मोहम्मद सिराज के लिए किया इंस्टा पोस्ट। जो जमकर वायरल हो रहा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
नीतीश रेड्डी और मोहम्मद सिराज | Image: AP

Nitish Reddy Insta Post for Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से नीतीश रेड्डी ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक जड़ा। नीतीश रेड्डी ने जिस वक्त शतक जड़ा स्टेडियम में उनके पिता और क्रीज पर मोहम्मद सिराज मौजूद थे।

मैच के दौरान जब नीतीश रेड्डी 99 रन पर थे और शतक से एक रन दूर थे तो टीम इंडिया ने अपने दो विकेट खो दिए एक वॉशिंगटन सुंदर का और दूसरा जसप्रीत बुमराह का। लेकिन इसी दौरान क्रीज पर मोहम्मद सिराज आए और उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे नीतीश रेड्डी अपना शतक पूरा कर पाए। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं-

नीतीश और सुंदर के बीच शतकीय साझेदारी 

मेलबर्न टेस्ट में भारतीय पारी के दौरान नीतीश रेड्डी आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम के लिए अहम और संयमभरी साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों के बीच 127 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी देखने को मिली। इसी बीच वॉशिंगटन सुंदर 50 रन बनाकर आउट हो गए। सुंदर के आउट होने के बाद से जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए पर वे बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गए।

अगर सिराज नहीं होते तो रेड्डी नहीं बना पाते शतक

बुमराह जिस वक्त आउट होकर पवेलियन रवाना हुए उस वक्त नीतीश 99 रन बनाकर खेल रहे थे और पने शतक से 1 रन दूर थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से घातक गेंदबाज पैट कमिंस बॉलिंग के लिए आए। सिराज ने ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद बहुत ही आराम से खेली। इस दौरान उन्होंने विकेट नहीं गंवाया। इसके बाद स्ट्राइक नीतीश के पास आ गई। अगर सिराज आउट हो जाते तो नीतीश का शतक नहीं हो पाता। नीतीश ने अगले ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक जमाया।

नीतीश रेड्डी का इंस्टा पोस्ट वायरल

रेड्डी ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 105 रन बना लिए थे। जिससे भारत का पहली पारी में स्टंप तक स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन हो गया। इससे टीम के पास चौथा टेस्ट बचाने का मौका बन गया है। नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा, ''ये आपके लिए है डैड।'' वहीं नीतीश ने मोहम्मद सिराज के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''मुझे भी सिराज भाई पर भरोसा है।''

नीतीश रेड्डी के पहले इंटरनेशनल शतक पर उनके पिता मुत्याला रेड्डी बेहद भावुक नजर आए। आपको बता दें कि नीतीश को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने बहुत से त्याग-बलिदान दिए। आज नीतीश ने अपने साथ-साथ पिता का भी सपना पूरा किया।

ये भी पढ़ें- अब मचाओ शोर... बुमराह का बदला! कोंस्टास को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई फैंस को ऐसे कराया चुप; VIDEO जीत लेगा दिल


 

 

 

अपडेटेड 07:46 IST, December 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: