Download the all-new Republic app:

Published 18:14 IST, September 15th 2024

पाकिस्तानी बल्लेबाजों को किया गुमराह, कौन है बांग्लादेश का ये 'बुमराह'? भारत के लिए बन सकता है खतरा

Nahid Rana: बांग्लादेश की ओर से 21 साल के तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी बल्लेबाजों की नाक में खूब दम किया था।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


नाहिद राणा भारत के लिए खतरा बन सकते हैं | Image: X/PTI

Nahid Rana: 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस और बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस काफई उत्साहित है। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की।

इस जीत के बाद से बांग्लादेश के खिलाड़ियों के हौसले काफी बुलंद हैं। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी लगभग डेढ़ महीने बाद एक्शन में नजर में आएंगे। बांग्लादेश की ओर से 21 साल के तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी बल्लेबाजों की नाक में खूब दम किया था। ऐसे में रोहित शर्मा की ब्रिगेड को बांग्लादेश के इस गेंदबाज के खिलाफ सर्तक रहने की खास जरूरत होगी।

बुमराह जैसी गेंदबाजी करते हैं नाहिद राणा 

21 साल के तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने अभी तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही खेले हैं लेकिन ये खिलाड़ी इन तीन टेस्ट मैचों में वो अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। नाहिद राणा बांग्लादेश के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। खास बात ये है कि नाहिद राणा को जसप्रीत बुमराह की तरह विकेट टेकर गेंदबाज माना जा  करहा है। नाहिद की हाइट 6.3 फीट है और वह लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए नाहिद राणा बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।

नाहिद राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निभाई अहम भूमिका 

नाहिद राणा मे पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच को जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाहिद राणा ने 44 रन देकर 4 विकेट झटके। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नादिर ने अपनी घातक गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लबाजों को परेशान किया। जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे बल्लेबाजों का नाम शामिल है।

नाहिद राणा का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज का जन्म 2 अक्टूबर 2002 को बांग्लादेश के नवाबगंज में हुआ था। उन्होंने 18 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने की शुरुआत की और 21 साल की उम्र में बांग्लादेश की टीम के साथ खेलना शुरु किया। वे बांग्लादेश के लिए अभी तक 3 टेस्ट मैचों में 11 विकेट झटके। वहीं उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाए तो उन्होंने 18 मैचों में 74 विकेट चटका चुके हैं। लिस्ट ए में भी वह 10 मैचों में 26 विकेट हासिल कर चुके हैं। अब उनकी नजर टीम इंडिया के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने पर है।

ये भी पढ़ें- RCB में होगी KL Rahul की वापसी? 3 शब्दों में दिया ऐसा जवाब, झूम उठेंगे कोहली के फैंस | Republic Bharat

 

Updated 18:14 IST, September 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.