Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:21 IST, December 8th 2024

सिर्फ 24 घंटे चली सिराज-ट्रेविस हेड की दुश्मनी, DSP साहब ने दिखाया बड़ा दिल,गले लगाने का VIDEO वायरल

एडिलेड में जिस तरह का बवाल हेड और मोहम्मद सिराज के बीच देखने को मिला था उसे देखकर कोई कह नहीं सकता था कि सिर्फ 24 घंटे के अंदर दुश्मनी दोस्ती में बदल जाएगी।

Moahmmed Siraj and Travis Head Controversy | Image: X

Mohammed Siraj Travis Head Fight: भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हो और विवाद न हो ये तो होना थोड़ा नामुमकिन लगता है। एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच बड़ा बवाल देखने को मिला।

दोनों खिलाड़ियों के बीच कहा-सुनी देखकर लगा था कि ये मामला बड़ा विवाद का रूप ले सकता है पर 24 घंटे के अंदर ही मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के तेवर नरम पड़ गए। एक जिन पहले जो खिलाड़ी एक-दूसरे को आंख दिखा रहे थे खेल खत्म होने पर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया।

एडिलेड में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई कहासुनी

एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज की नोकझोंक ने क्रिकेट जगत को एक और विवाद दे दिया। दूसरे दिन जब सिराज ने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर आउट किया तो उन्होंने आक्रामक अंदाज में अपना जश्न मनाया और ट्रेविस हेड को पवेलियन जाने का इशारा किया लेकिन सिराज का ये सेलिब्रेशन स्टाइल शायद हेड को रास नहीं आया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के अंदर आउट होने की बौखलाहट साफ दिख रही थी।

24 घंटे के अंदर खत्म हुई दुश्मनी

हेड ने मैदान छोड़ने से पहले सिराज को अपशब्द कहे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वाकये के बाद से क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर मीडिया जगत में हर ओर इन दोनों खिलाड़ियों की चर्चाएं होने लगी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा तो मोहम्मद सिराज ने अपना एंगल बताया। इन सब के बीच किसी ने नहीं सोचा होगा कि 24 घंटे के अंदर यानी एक दिन से भी कम समय में मोहम्मद सिराज ट्रेविस हेड को गले लगा लेंगे। लेकिन DSP साहब का दिल बहुत बड़ा है, वो अपने हर दुश्मन को माफ कर देतें हैं।

मैच के दौरान सिराज और हेड में हुई बातचीत

मुकाबला खत्म होने से पहले ही सिराज और हेड की ये लड़ाई खत्म होती दिखी। भारत की दूसरी पारी के दौरान जब सिराज बैटिंग कर रहे थे तब उनके पास ही हेड फील्डिंग करते हुए नजर आए। पहले ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सिराज की जमकर हूटिंग की लेकिन सिराज ने चौका जड़ दिया। इसके बाद दर्शक थोड़े शांत हो गए। इसी बीच सिराज और हेड के बीच हल्की-फुल्की बातचीत भी हुई। दोनों की बातचीत देखकर ऐसा लगा कि वो अपनी गलतफहमियों को दूर कर मामले को सुलझा रहे थे। कुछ समय बाद ही सिराज को बौलैंड ने आउट कर दिया। और संयोग से उनका कैच हेड ने ही लिया।

सिराज ने हेड को लगाया गले

मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब सिराज और हेड ने अपनी दुश्मनी भुलाते हुए न सिर्फ एक-दूसरे से हाथ मिलाया बल्कि गले भी मिले। तीसरे दिन जीत के बाद ट्रेविस हेड ने ABC स्पोर्ट्स से कहा जब सिराज बल्लेबाजी के लिए आए थे तो हम दोनों ने मामले को सुलझा लिया। सिराज मैच के बाद हेड के पास गए और उन्हें गले से लगा लिया और कहा कि कुछ गलतफहमी हो गई थी।

हेड ने क्या बोला?

हेड ने कहा, "ये ठीक है। वो आए और उसने कहा कि थोड़ी गलतफहमी हो गई थी। मुझे लगता है कि हमें आगे बढ़ना चाहिए। हमने एक शानदार हफ्ता बिताया है, इसीलिए इसे बर्बाद नहीं होने देना चाहिए।" आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों ही टीमों ने 1-1 मुकाबले जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है।

ये भी पढ़ें- शमी के लिए रोहित शर्मा ने खोला दरवाजा, अब ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं! ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले बड़ा बयान


 

 

अपडेटेड 18:21 IST, December 8th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: