Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:22 IST, January 26th 2025

प्रणव सिंह चैंपियन गिरफ्तार, हिरासत में उमेश कुमार, दोनों पक्षों के लाइसेंसी हथियार जब्त; ये है अब तक का पूरा अपडेट

फिल्मी अंदाज में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने हथियारबंद लोगों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर हमला किया, SSP ने बताया क्या कार्रवाई हुई है।

प्रणव सिंह चैंपियन गिरफ्तार, हिरासत में उमेश कुमार | Image: x/ @PranavChampion

Pranav Singh Champion Arrested : उत्तराखंड के रुड़की में दो दिग्गज नेताओं के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है, देखते ही देखते मामला गैंगवार जैसी स्थिति में बदल गया, जब खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद फायरिंग, गाली-गलौज और धमकियों तक पहुंच गया है।

रविवार को फिल्मी अंदाज में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने हथियारबंद लोगों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर धावा बोल दिया। चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ कई राउंड फायरिंग की और उमेश कुमार को धमकी देते हुए गालियां भी दीं। इस घटना के बाद हरिद्वार SSP प्रमेंद्र डोभाल ने मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

SSP प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में अब तक क्या क्या हुआ है :

  • प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • उमेश कुमार को भी उनके समर्थकों के साथ हिरासत में लिया गया है।
  • दोनों पक्षों के लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिए गए हैं।
  • पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में ज्यादा सुरक्षा बल तैनात कर दिया है।

मामला कैसे बढ़ा?

बता दें,सोशल मीडिया पर शुरू हुई वाक्-युद्ध की कड़वाहट धीरे-धीरे व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप में बदल गई। रविवार को इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर हमला बोल दिया। इस दौरान रायफल और पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग की गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, आपत्तिजनक शब्दों का ज्यादा प्रयोग है इसलिए वीडियो को सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखाया जा रहा है।

उत्तराखंड राजनीति में हलचल

इस घटना से उत्तराखंड की राजनीति में उबाल आ गया है। जहां एक तरफ जनता में भय का माहौल है, वहीं दूसरी ओर विरोधी दलों ने इस घटना को कानून-व्यवस्था की नाकामी करार दिया है। वहीं, पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें : प्रणव चैंपियन गिरफ्तार, MLA उमेश कुमार के कार्यालय पर बरसाईं थीं गोलियां

 

अपडेटेड 22:24 IST, January 26th 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: