पब्लिश्ड 23:29 IST, January 26th 2025
मुंबई के कुर्ला इलाके में 15 मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं
मुंबई के कुर्ला ईस्ट में रविवार शाम एक रिहायशी इमारत में लगी आग पर दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
- इंडिया न्यूज़़
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
आग पर काबू | Image:
ANI
मुंबई के कुर्ला ईस्ट में रविवार शाम एक रिहायशी इमारत में लगी आग पर दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही स्वस्तिक पार्क के पास शिवाजी नगर एसआरए भवन में शाम करीब सात बजे आग लग गई जिसके बाद सभी निवासियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि आग भूतल से 15वीं मंजिल की बिजली की लाइन के डक्ट तक सीमित रही।
अधिकारी ने बताया, ‘‘इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। चार दमकल गाड़ियों, तीन जंबो टैंकर और कई कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।’’
अपडेटेड 23:29 IST, January 26th 2025