Published 18:40 IST, September 2nd 2024
16 साल में हुआ अनाथ, भूखे पेट गुजारी कई रात, यूपी का ये युवा अब बन गया टीम इंडिया का कप्तान
हाल ही में अंडर-19 टीम इंडिया (U19 Team India) का एलान किया गया। जिसमें टीम इंडिया की कमान मोहम्मद अमान (Mohammed Amaan) को सौंपी गई।
Mohammed Amaan Struggle Story: भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है। लेकिन कुछ ही खिलाड़ियों का ये सपना पूरा हो पाता है। कुछ खिलाड़ियों को इस सपने को पूरा करने के लिए दिन रात एक करना पड़ता है लेकिन इसके बावजूद कुछ क्रिकेटर्स के ये सपना सपना रह जाता है।
हाल ही में अंडर-19 टीम इंडिया (U19 Team India) का एलान किया गया। जिसमें टीम इंडिया की कमान मोहम्मद अमान (Mohammed Amaan) को सौंपी गई। मोहम्मद अमान के लिए अंडर-19 टीम (Under-19 Team India) का कप्तान बनने का सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा। मोहम्मद अमान 16 साल की उम्र में ही अनाथ हो गए थे जिसके बाद उनको कई रातें भूखे पेट गुजारनी पड़ी।
16 साल की उम्र में अनाथ हुए मोहम्मद अमान
मोहम्मद अमान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आते हैं। इससे पहले वे नवंबर 2023, एशिया कप अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। अमन 18 साल के तेज गेंदबाज हैं। अमान की मां का 2020 में कोरोना महामारी के दौरान निधन हो गया था। अमान के पिता एक ट्रक डाइवर थे। लेकिन अमान के सिर से उनके पिता का साया 2022 में उठ गया। सोलह (16) साल की आयु में अमान ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया।
अमान ने संभाली परिवार की जिम्मेदारी
माता-पिता के जाने के बाद मोहम्मद अमान के सिर पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई। उन्होंने अपने तीन छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी संभाली और अपने खेल को भी जारी रखा। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान अमान ने कहा कि,
'जिस दिन मैनें अपने पिता को खोया मुझे ऐसा लगा मैं एक दिन में बड़ा हो गया। मुजे अपने छोटे भाई-बहनों की जिम्मेगारी संभालनी थी। पिता के जाने के बाद मैं परिवार का मुखिया बन गया। पिता के निधन के बाद से मैनें खुद से कहा कि अब क्रिकेट खेलने का सपना छोड़ देना चाहिए और मैं सहारनपुर नौकरी तलाशने लगा पर मुझे कोई काम नहीं मिला। ऐसे में कुछ लोग मदद के लिए आगे आए जिससे मैं अपना खेल जारी रख सका।'
कई बार भूखे पेट सोए मोहम्मद अमान
अमान ने आगे कहा कि कई बार ऐसा भी हुआ कि हमें भूखे पेट सोना पड़ा। भूखे पेट सोने के बारे में जब अमान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, 'भूख से बड़ा कुछ नहीं होता। अब मैं अपना खाना कभी बर्बाद नहीं करता क्योंकि मुझे पता है कि इसे कमाना कितना मुश्किल है। मैं जब कानपुर में यूपीसीए के आयु वर्ग ट्रायल के लिए जाता था तो ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर करता था, बाथरूम के पास बैछकर कई बार सफर किया। अब, जब मैं फ्लाइट से बैठकर सफर करता हूं और किसी अच्छे होटल में ठहरता हूं, तो मैं बस भगवान का शुक्रिया करता हूं।’
उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के कप्तान थे अमान
अमान अभी तक साल 2016-17 में अंडर-14, साल 2017-18 में अंडर-14, साल 2018-19 में अंडर-16, साल 2019-20 में-अंडर 16 और साल 2022-23 में अंडर-19 क्रिकेट श्रेणी में खेले हैं। पिछले सीजन में अमन ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में यूपी अंडर-19 टीम के लिए आठ पारियों में 363 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे। वह अंडर-19 चैलेंजर सीरीज में 98 की औसत से 294 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। इसके अलावा 2023 में वह उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के कप्तान बनाए गए थे।
ये भी पढ़ें- बहुत खुशकिस्मत हैं बाबर आजम, पाकिस्तान की जगह भारत में होते तो पानी धोते! आंकड़े झूठ नहीं बोलते | Republic Bharat
Updated 18:40 IST, September 2nd 2024