Download the all-new Republic app:

Published 16:05 IST, August 31st 2024

क्रिकेट में कामयाबी देख अफगानिस्तान में तालिबान मेहरबान! पाकिस्तान जो नहीं कर पाया किया वो काम

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से सबको हिलाकर रख दिया है। अफगानिस्तान की इसी कामयाबी को देखकर तालिबानी मेहरबान हो गए हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
×

Share


पाकिस्तान से समझदार निकला तालिबान | Image: ACB/X

Afghanistan Cricket News: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) मेहरबान नजर आ रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) ने जो काम नहीं किया, वो तालिबान (Taliban) ने कर दिया है। दरअसल तालिबान (Taliban) सरकार ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया है। 

पाकिस्तान (Pakistan) की बात करें तो इस वक्त उसकी टीम की हालत खस्ता है। वनडे हो T20 या टेस्ट, हर फॉर्मेट में पाकिस्तान की फजीहत होती नजर आ रही है, जिसका सबसे बड़ा कारण अस्थिरता है। बड़े टूर्नामेंट में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आना और वहां सत्ता बदल जाना आम बात है। इसको आप इस तरह समझ सकते हैं कि पिछले 3 सालों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के 3 चेयरमैन बदल चुके हैं। इतना ही नहीं टीम की कप्तानी को लेकर ऐसा घमासान मचा है कि थमने का नाम नहीं ले रहा। इसका सीधा नुकसान पाकिस्तान की टीम को हुआ। 

पाकिस्तान की हुई फजीहत

2023 एशिया कप हो, 2023 वनडे वर्ल्ड कप या फिर हालिया 2024 T20 वर्ल्ड कप, जिसमें पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन से उसको पूरी दुनिया में एक्सपोज कर दिया। वहीं पिछले 3 सालों में ACB का एक अध्यक्ष, एक CEO और एक ही कोच रहा। कप्तान भी सिर्फ एक बार बदला गया। ऐसे में कहा जा सकता है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पाकिस्तान से कहीं ज्यादा समझदार है। 

अफगानिस्तान बनी मजबूत टीम

पूरी दुनिया गवाह है कि पिछले कुछ समय में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने क्रिकेट में अपना नाम बनाया है। अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम एक मजबूत क्रिकेट टीम (Cricket Team) के रूप में उभरी है। ICC टूर्नामेंट्स हों या द्विपक्षीय सीरीज, अफगानिस्तान (Afghanistan) ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की इसी कामयाबी का अब एक शख्स को बड़ा ईनाम मिला है। ये शख्स तालिबान के राज में अफगानिस्तान क्रिकेट का बॉस बना रहेगा। इस पर मुहर लग गई है।

तालिबान सरकार ने बढ़ाया मीरवाइज का कार्यकाल

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ (Mirwais Ashraf) और 3 सालों तक बोर्ड को चलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ACB के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर शुक्रवार को क्रिकबज को इस बात की पुष्टि की है। 2021 में ACB के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए अशरफ (Ashraf) का कार्यकाल अगस्त 2023 में समाप्त होने की उम्मीद थी, लेकिन उनके काम को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया। 

'स्थिरता सफलता की कुंजी'

ACB के एक अधिकारी ने कहा-

पिछले 3 सालों के उनके प्रदर्शन को देखते हुए तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में मीरवाइज अशरफ के कार्यकाल को तीन सालों के लिए बढ़ा दिया है। स्थिरता हमारी सफलता की कुंजी है और हम इसे महत्व देने की कोशिश करेंगे। पिछले 3 सालों के दौरान हमारे पास एक अध्यक्ष, एक CEO और एक कोच थे और हमने सिर्फ एक बार अपना कप्तान बदला, क्योंकि हमें लगता है कि अगर हम एक क्रिकेट राष्ट्र के रूप में विकसित होना चाहते हैं तो हमें स्थिरता पर मुख्य ध्यान देने की जरूरत है। हटाने और बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। 

दिसंबर में होगा ACB अध्यक्ष पद का चुनाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान (Afghanistan) के संरक्षक-प्रमुख और देश के प्रधानमंत्री मुल्ला मुहम्मद हसन ने अध्यक्ष के रूप में मीरवाइज अशरफ (Mirwais Ashraf) के कार्यकाल को 3 सालों तक बढ़ाने को हरी झंडी दी है। अशरफ, जिन्हें शुरुआत में बोर्ड के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था और बाद में उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया, दिसंबर तक बोर्ड चलाएंगे, जब वार्षिक आम बैठक में ACB अध्यक्ष पद का चुनाव होगा।

कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के संरक्षक-प्रमुख इस पद के लिए अशरफ (Ashraf) का समर्थन कर रहे हैं, जब दिसंबर में अगला चुनाव होगा तो वो निर्विरोध ACB अध्यक्ष बनेंगे। चुनाव में ACB संविधान और अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाएगा, जहां बोर्ड के सदस्य AGM में पारदर्शी मतदान प्रक्रिया के माध्यम से नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। 

मीरवाइज अशरफ का करियर

बता दें मीरवाइज अशरफ अफगानिस्तान के पूर्व ऑलराउंड हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 70 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 46 वनडे मैचों में उनके नाम 399 रन और 46 विकेट हैं, जबकि 24 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 126 रन बनाए हैं और 14 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 1 अक्टूबर 2016 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। 

अफगानिस्तान की कामयाबी

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कामयाबी की बात करें तो 2023 वनडे वर्ल्ड कप में इस एशियाई टीम ने ऐसा धांसू प्रदर्शन किया था कि सब हैरान रह गए थे। वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों को हराया था। वहीं हालिया 2024 T20 वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान के प्रदर्शन ने सबको हिलाकर रख दिया था। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी और इतिहास रचा था। ये पहली बार था जब अफगानिस्तान किसी ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा। अफगानिस्तान की इन सभी उपलब्धियां के दौरान ACB के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ थे। 

ये भी पढ़ें- नीरज से जो काम रहा अधूरा, वो इस खिलाड़ी ने किया पूरा; Paris में GOLD जीतने पर PM मोदी ने दी बधाई

Updated 16:05 IST, August 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.