Published 16:19 IST, October 9th 2024
T20 में एंट्री करते ही भारत के 'शोएब अख्तर' मिलियनेयर क्लब में शामिल, कम से कम इतनी करोड़ होगी कीमत
IPL 2025: अगर लखनऊ सुपर जांयट्स चाहती है कि मयंक यादव इस बार भी आईपीएल में एलएसजी की ओर से खेले तो उन्हें मयंक को कम से कम 11 करोड़ रूपए में खरीदना होगा।
- खेल
- 3 min read
IPL 2025, Mayank Yadav: टीम इंडिया के लिए हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव की कीमत रातों-रात बढ़कर करोड़ों में हो गई है। जी हां हम बात कर रहे हैं आने वाले आईपीएल की यानी आईपीएल 2025 की। आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से डेब्यू किया था।
आईपीएल डेब्यू के साथ ही मयंक ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी गेंद से रफ्तार का जादू दिखाया था। अगर लखनऊ सुपर जांयट्स चाहती है कि मयंक यादव इस बार भी आईपीएल में एलएसजी की ओर से खेले तो उन्हें मयंक को कम से कम 11 करोड़ रूपए में खरीदना होगा। यानी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद भारत के शोएब अख्तर मयंक यादव अब मिलियमेयर क्लब में शामिल हो गए हैं।
आईपीएल 2025 में करोड़पति हो सकते हैं मयंक यादव
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल के नए रिटेंशन नियम लागू किए गए थे। नियमों के अनुसार, कोई भी खिलाड़ी जो ऑक्शन से पहले तीनों प्रारूपों में से किसी भी फॉर्मेट के लिए डेब्यू कर चुका होगा, उस खिलाड़ी को कैप्ड प्लेयर्स की लिस्ट में रखा जाएगा। कैप्ड खिलाड़ियों में से जिस खिलाड़ी को सबसे पहले रिटेन किया जाएगा उसकी रिटेंशन वैल्यू 18 करोड़, दूसरे खिलाड़ी के लिए 14 करोड़, तीसरे खिलाड़ी के लिए 11 करोड़ है। वहीं चौथे और पांचवें खिलाड़ी के लिए ये रिटेंशन वैल्यू फिर से 18 और 14 करोड़ तक बढ़ सकती है।
31 अक्टूबर है आखिरी तारीख
आपको बता दें कि आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों का नाम देने के लिए फ्रेंचाइजियों को आखिरी डेट 31 अक्टूबर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी शुरुआती तीन अहम रिटेंशन में मयंक यादव को जरूर शामिल करेगा क्योंकि उनकी स्पीड टीम को नई मजबूती दे सकती है।
लखनऊ की रिटेंशन लिस्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट में मयंक यादव के अलावा केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस शामिल हो सकते हैं। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और टीम के नए मेंटॉर जहीर खान जाहिर तौर पर मयंक यादव को टीम के साथ जोड़ने के लिए कुछ स्पेशल रणनीति बनाएंगे और इसके लिए वे मयंक पर पैसों की बारिश करने को भी तैयार रहेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से सभी को घायल कर दिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने अपने इंट्रनेशनल टी20 करियर का पहला ओवर मेडन फेंका और सबसे तेज गेंद 149.5 प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी।
ये भी पढ़ें- Team India: एक दिन, एक ही समय दो मैच खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम; कब और कहां देख सकते हैं LIVE एक्शन? | Republic Bharat
Updated 16:19 IST, October 9th 2024