Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:23 IST, December 15th 2024

Maharashtra Cabinet: शिवसेना से 12 MLA को आया मंत्री बनाने का फोन, BJP से माधुरी मिसाल का भी नाम

महाराष्ट कैबिनेट विस्तार शिवसेना-बीजेपी फॉर्मूला, गिरीश महाजन-माधुरी मिसाल-संजय शिरसाट, उदय सामंत

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Maharashtra Cabinet Expansion | Image: PTI

Maharashtra Cabinet expansion: महाराष्ट्र में शाम 4 बजे होने वाले शपथ ग्रहण के लिए कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों को फोन जाने लगे हैं। बीजेपी से लेकर शिवसेना और एनसीपी के कई नेताओं को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए पहुंचा जा चुका है। बीजेपी की तरफ से माधुरी मिसाल और गिरीश महाजन इसकी पुष्टि कर चुके हैं, जबकि सूत्र बताते हैं कि शिवसेना के 12 विधायकों को मंत्री बनाने को लेकर फोन गए हैं।

हालिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को जीत मिली थी। महायुति में बीजेपी के अलावा एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं। महायुति की प्रचंड जीत के बाद 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे-अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली थी। फिलहाल महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, शाम 4 बजे नागपुर के राजभवन में विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

अभी तक 38 MLA को मंत्री बनाने का फोन!

BJP की तरफ से: 19
शिवसेना- शिंदे गुट की तरफ से: 12
NCP-अजित पावर की तरफ से: 7

बीजेपी की माधुरी मिसाल-गिरीश महाजन को आया फोन

गिरीश महाजन नागपुर पहुंच गए हैं। कैबिनेट विस्तार पर गिरीश महाजन कहते हैं- 'हमारे अध्यक्ष बावनकुले ने मुझसे कहा कि मुझे मंत्री पद की शपथ लेनी है। ये मैं तीसरी बार मंत्रिपद की शपथ लूंगा। मैं पार्टी और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं।' बीजेपी की माधुरी मिसाल कहती हैं- 'मुझे अभी पता चला कि मेरा नाम सूची में है। हम शाम 4 बजे शपथ लेंगे।'

अगर सूत्रों की मानें तो नितेश राणे, शिवेंद्र राजे भोसले, चंद्रकांत पाटिल, पंकज भोयर, मंगल प्रभात लोढ़ा, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे, राधाकृष्ण विखे पाटिल, मेघना बोर्डिकर और गणेश नाइक को भी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए फोन जा चुके हैं।

यह भी पढे़ं: विधान भवन परिसर को ‘बाजार’ नहीं बनने देना चाहिए, भीड़ प्रबंधन जरूरी: फडणवीस

शिवसेना के 12 विधायकों को आया फोन

सूत्र बता रहे हैं कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के 12 विधायकों को फोन जा चुके हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। फिलहाल सूत्रों कुछ शिवसेना विधायकों के नाम भी दिए हैं, जिन्हें मंत्री बनाया जा सकता है। इन विधायकों में संजय शिरसाट, उदय सामंत, शंभुराज देसाई, गुलाबराव पाटिल, भारत गोगावाले, संजय राठौड़, आशीष जायसवाल, प्रताप सरनाईक, योगेश कदम और प्रकाश आबितकर शामिल हैं।

महायुति में कैबिनेट को लेकर क्या फॉर्मूला बना?

महायुति में मंत्रिमंडल को लेकर सहयोगी दलों के बीच क्या फॉर्मूला तय हुआ है, इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर अभी सामने नहीं आई है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि बीजेपी के करीब 20 से 22 विधायक आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जबकि शिवसेना के 10 से 12 विधायक मंत्रिमंडल में शपथ लेंगे। अजित पवार की पार्टी एनसीपी के करीब 10 नेता भी आज शपथ ले सकते हैं। महायुति गठबंधन सरकार में कई नए चेहरों को मौका दिए जाने की उम्मीद है। सूत्र ये भी बताते हैं कि महायुति खराब प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों को हटा सकती है, जिसमें शिंदे खेमे के 4 नेता, बीजेपी के 3 और अजित पवार गुट के 2 नेता शामिल हो सकते हैं, जो पहले मंत्री थे।

महाराष्ट्र में महायुति के पास 235 विधायक

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली। महायुति के पास फिलहाल 235 विधायकों का संख्याबल है। इस बार के चुनाव परिणाम बीजेपी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, जिसने 132 सीटों पर कमल खिलाया और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी 57 और 41 सीटों के साथ जबरदस्त बढ़त हासिल की।

यह भी पढे़ं: पीएम मोदी की एक फोन कॉल ने मेरा नजरिया बदल दिया, जब न चाहते हुए भी फडणवीस बने डिप्टी सीएम, खोला बड़ा राज

Updated 13:27 IST, December 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.