Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:39 IST, December 29th 2024

लाबुशेन की किस्मत देख चकराया कोहली-रोहित का माथा, आखिर ये हुआ कैसे... मिनटों में वायरल हुआ VIDEO

IND vs AUS: मार्नस लाबुशेन की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर देखने को मिला एक ऐसा नजारा जिसको देख रोहित-कोहली ने पीटा माथा और कमेंटेटर्स भी हुए हैरान।

Reported by: Shubhamvada Pandey
marnus labuschagne | Image: X

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी खेल रही है। इस पारी के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों से कई गलतियां हुईं पर उनसे भी ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हर लकी साबित हो रहे हैं।

भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों के सामने एक से एक शानदार गेंदें फेंकी लेकिन वे बस किस्मत से बच जा रहे हैं। ठीक एक ऐसा ही नजारा उस वक्त देखने को मिला जब मार्नस लाबुशेन क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंद स्टंप के ऊपर से निकल गई और वे आउट होने से बच गए।

पहले यशस्वी ने दिया मार्नस लाबुशेन को जीवनदान

दरअसल ये घटना मार्नस लाबुशेन की बल्लेबाजी के दौरान कई बार देखने को मिली। एक बार तो यशस्वी जायसवाल ने उन्हें उस वक्त बड़ा जीवनदान दिया जब वे 46 रन पर खेल रहे और अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे थे। उस वक्त जायसवाल ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया और लाबुशेन ने पहले तो अपना अर्द्धशतक पूरा किया फिर 70 रनों का शानदार पारी भी खेल डाली।

फिर लाबुशेन की किस्मत देख चकराया सबका माथा

लाबुशेन की बल्लेबाजी के दौरान एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वो ये कि गेंद मार्नस लाबुशेन के बल्ले से लगकर स्टंप की ओर चली जाती है। ऐसे वक्त में लाबुशेन भी घबरा जाते हैं कि कहीं वे आउट न हो गए हों इसीलिए वे जल्दी में पीछे पलटते हैं। लेकिन ये क्या लाबुशेन बच गए!

कोहली-रोहित ने पकड़ा माथा

गेंद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज के बल्ले से लगती है और स्टंप के ऊप से गुजर जाती है। मैदान पर इस मंजर को देखकर कमेंट्री कर रहे कॉमेंटेटर्स, खुद लाबुशेन पूरी तरह से हैरान रह जाते हैं। पर यहां जो सबसे ज्यादा वायरल होने वाला रिएक्शन था वो था विराट कोहली और रोहित शर्मा का। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही विकेट के पीछे स्लीप में खड़े होते हैं और लाबुशेन का विकेट मिस होने के बाद अपना माथा पीट लेते हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठीक ऐसी ही गेंद पर आउट हुए थे।   

 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

बात करें मुकाबले की तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया क पास कुल 314 रनों की बढ़त बन चुकी है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: जायसवाल ने टपकाया आसान कैच तो आगबबूला हुए रोहित शर्मा, इस गलती के कारण हाथ से फिसल जाएगा मैच?


 

 

 

 

 

 

Updated 12:39 IST, December 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.