Published 23:13 IST, December 31st 2024
एनआईए ने 210 आरोपियों को गिरफ्तार किया, वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 100 प्रतिशत दोषसिद्धि दर सुनिश्चित की
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को कहा कि उसने 210 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उसने 2024 में रिकॉर्ड 100 प्रतिशत दोष सिद्धि दर सुनिश्चित की।
- भारत
- 1 min read
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को कहा कि उसने 210 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उसने 2024 में रिकॉर्ड 100 प्रतिशत दोष सिद्धि दर सुनिश्चित की।
आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि एनआईए ने वर्ष के दौरान कम से कम 27 फरार अपराधियों को पकड़ा।
कई हाई-प्रोफाइल मामलों की सफल जांच और वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से निपटने पर अधिक जोर देकर संघीय जांच एजेंसी ने इस साल कई मुकाम हासिल किये।
बयान में कहा गया है कि 2024 में एनआईए द्वारा दर्ज 80 मामलों में अपराधों की प्रमुख श्रेणियों में कुल 210 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
बयान में कहा गया है कि 2024 में एनआईए ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 68 आरोपियों को दोषी ठहरया जाना सुनिश्चित किया (25 मामलों में) और 408 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया।
विभिन्न आतंकवादी, गैंगस्टर और अन्य आपराधिक गिरोह को खत्म करने के एजेंसी के निरंतर प्रयासों के तहत वर्ष के दौरान 19.57 करोड़ रुपये की कुल 137 संपत्तियां/परिसंपत्तियां कुर्क की गईं।
बयान में कहा गया कि आईएसआईएस से जुड़े 11 जिहादियों, जम्मू-कश्मीर के पांच जिहादियों और 24 अन्य जिहादियों की गिरफ्तारी की गई। इसमें कहा गया कि वर्ष के दौरान एनआईए ने कुल 27 फरार अपराधियों को पकड़ा।
Updated 23:13 IST, December 31st 2024