Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:31 IST, December 31st 2024

Russia-Ukraine War: रूस ने मिसाइल और ड्रोन से किया यूक्रेन पर किया हमला, कीव समेत कई शहर धुआं-धुआं

यूक्रेन की वायुसेना ने तड़के तीन बजे बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे की सूचना दी, जिसके कुछ ही मिनटों बाद कीव में कम से कम दो धमाके सुने गए।

रूस ने मिसाइल और ड्रोन से किया यूक्रेन पर किया हमला | Image: AP

कीव, 31 दिसंबर (एपी) रूस ने मंगलवार को यूक्रेन की राजधानी कीव तथा अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए कई मिसाइल और ड्रोन दागे।

यूक्रेन की वायुसेना ने तड़के तीन बजे बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे की सूचना दी, जिसके कुछ ही मिनटों बाद कीव में कम से कम दो धमाके सुने गए। सुबह आठ बजे एक और मिसाइल अलर्ट जारी किया गया, जिसके बाद शहर में कम से कम एक विस्फोट हुआ। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि मिसाइल का मलबा राजधानी के डार्नित्स्की जिले में गिरा, लेकिन किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

पूर्वोत्तर में सूमी क्षेत्र के अधिकारियों ने शोस्तका शहर के पास हमलों की सूचना दी। सूमी के मेयर मायकोला नोहा ने कहा कि 12 आवासीय इमारतों के साथ-साथ दो शैक्षणिक परिसरों को भी नुकसान पहुंचा है।

वायुसेना ने यूक्रेन के कई अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाकर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किए जाने की भी सूचना दी है।

मास्को में रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने एक यूक्रेनी हवाई अड्डे और सैन्य हथियारों के कारखाने को निशाना बनाया।

युद्ध के दौरान यूक्रेन का लगभग आधा ऊर्जा बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया है, और बड़े पैमाने पर बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों ने उसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए वायु रक्षा प्रणाली प्रदान की है। लेकिन, रूस ने बड़ी संख्या में मिसाइलों और ड्रोन के साथ संयुक्त हमलों के जरिए उसकी वायु रक्षा को तबाह करने की कोशिश की है।

वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने मंगलवार की सुबह कई क्षेत्रों में 68 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। पश्चिमी रूस में स्मोलेंस्क क्षेत्र के प्रमुख वसीली अनोखिन ने कहा कि ड्रोन के टुकड़े एक तेल डिपो के क्षेत्र में गिरे, जिससे आग लग गई।

रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में, मास्को द्वारा नियुक्त सेवस्तोपोल शहर के प्रमुख मिखाइल रज्वोजायेव ने कहा कि रूसी सुरक्षा बलों ने शहर पर हमला करने वाले चार हवाई ड्रोन को नष्ट कर दिया तथा तट के पास दो मानवरहित नौकाओं को डुबो दिया।

इस बीच, यूक्रेन के सैन्य खुफिया निदेशालय (जीयूआर) ने दावा किया कि उसके नौसैन्य ड्रोन ने मंगलवार को एक रूसी हेलीकॉप्टर को मिसाइल से मार गिराया। यह पहली बार है जब किसी ड्रोन द्वारा हेलीकॉप्टर को नष्ट किया गया।

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की है कि उनका देश यूक्रेन को लगभग 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त हथियार भेजेगा। बाइडन ने कहा कि उनका प्रशासन डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद का प्रभार ग्रहण करने से पहले यूक्रेन को रूस से लड़ने में मदद करने के लिए अपने पास उपलब्ध धन को खर्च करने के लिए तेजी से काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें: लड़की को दो लड़कों से हुआ प्रेम, जब बॉयफ्रेंड को गर्लफ्रेंड के Ex का पता चला तो हो गया परेशान; पीट-पीटकर मार डाला

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:31 IST, December 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.