Published 16:27 IST, September 13th 2024
जहां से हुई थी विराट-अनुष्का के प्यार की शुरुआत, उसी राह चले शुभमन? अनन्या के साथ गजब की केमेस्ट्री
शुभमन गिल हाल ही में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान अनन्या पांडे के साथ दिखे। अनन्या और गिल को साथ में देखकर फैंस को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की याद आ गई।
- खेल
- 3 min read
Shubman Gill and Ananya Pandey: टीम इंडिया के यंग गन यानी शुभमन गिल जिन्हें उनके फैंस प्यार से ‘प्रिंस’ से भी बुलाते हैं, उनका हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शुभमन गिल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ दिख रहे हैं।
इस वीडियो में शुभमन गिल और अनन्या पांडे को साथ में देखकर पुराने दिनों की याद आ गई जब विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात एक एड शूट के जरिए हुई थी। गिल और अनन्या के वीडियो को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं।
गिल और अनन्या का वीडियो वायरल
इस वीडियो में शुभमन गिल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ किसी ब्रांड के लिए एड शूट करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में शुभमन गिल और अनन्या पांडे की एक ऑडियो प्रोडक्ट के लिए शूट के दौरान की तस्वीर सामने आई थी। वहीं, अब वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ गया है। इस वीडियो में शुभमन गिल और अनन्या पांडे के साथ नजर आ रहे हैं। देखा जा सकता है कि जैसे ही अनन्या पांडे कहती हैं वेलकम टू बीट्स, वैसे ही शुभमन आकर उनको गले लगा लेते हैं। वहीं इस वीडियो के बैकग्राउंड में गिल के फेवरेट सिंगर करन औजला का 100 मिलियन गाना चल रहा है।
विराट-अनुष्का की पहली मुलाकात
आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात 2013 में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी। विराट कोहली, उस वक्त भारतीय क्रिकेट में तेजी से बढ़ रहे थे। वहीं, अनुष्का शर्मा भी बॉलीवुड का बड़ा नाम बन चुकी थी। अनुष्का से पहली मुलाकात के दौरान विराट कोहली इतने नर्वस थे कि उन्होंने मजाक में अनुष्का से कहा कि क्या आपको पहनने के लिए कुछ ऊंची हील्स नहीं मिली? इस पर अनुष्का का रिएक्शन था- एक्सक्यूज मी।
अनन्या से पहले सारा के साथ जुड़ चुका है गिल का नाम
ठीक ऐसा ही हाल टीम इंडिया के उभरते बल्लेबाज शुभमन गिल और अनन्या पांडे के साथ दिख रहा है। इससे पहले शुभमन गिल का नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जोड़ा जाता था। शुभंमन गिल जब मैदान पर बल्लेबाजी के लिए या फील्डिंग के लिए आते थे उस वक्त स्टैंड्स से फैंस गिल और सारा का नाम साथ में जोड़ते थे।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास | Republic Bharat
Updated 16:32 IST, September 13th 2024