Published 08:11 IST, October 9th 2024
T20 World Cup: श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगी हरमनप्रीत? मंधाना ने दिया फिटनेस अपडेट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2024 T20 वर्ल्ड कप में आज अपनी तीसरा मैच खेलने वाली है। उसकी भिड़ंत एशिया कप विजेता श्रीलंका से होगी।
ICC Women's T20 World Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) आज 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में अपना तीसरा मैच खेलने वाली है। भारत (India) को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ भिड़ना है। ये मैच भारत के लिए महत्वपूर्ण है।
भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मैच से पहले मंगलवार को कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का फिटनेस अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) महिला T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच के लिए फिट हैं।
हरमनप्रीत को क्या हुआ?
दरअसल हरमनप्रीत पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में गर्दन में तकलीफ के कारण ‘रिटायर्ड हर्ट’ हो गईं थीं। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था, लेकिन न्यूजीलैंड से पहला मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने का खतरा है।
मंधाना ने पत्रकारों से कहा-
हरमन ठीक हैं और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेंगी।
पूजा वस्त्राकर को लेकर कोई जानकारी नहीं
ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की फिटनेस को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, जो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेली थीं। मंधाना ने कहा-
पूजा पर मेडिकल टीम काम कर रही है। उनके बारे में मैच वाले दिन ही जानकारी मिल सकेगी।
बता दें कि मंधाना अब तक टूर्नामेंट में अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल सकी हैं। भारत को अब श्रीलंका से खेलना है, जिसने भारत को 2024 एशिया कप फाइनल में हराया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से मैच अभी बाकी है। मंधाना ने कहा-
यहां के हालात उससे बहुत अलग है जैसा हमने सोचा था। हम संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बल्लेबाजों को चतुराई से खेलना होगा।
बता दें कि अगर भारत को महिला T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे और वो भी बड़े अंतर से।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 08:12 IST, October 9th 2024