Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:59 IST, August 7th 2024

IND vs SL: 'जब मैं कप्तान हूं तो इसका कोई चांस नहीं', श्रीलंका से हार के बाद Rohit Sharma की दो टूक

भारत श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज हार गया है। तीसरे और आखिरी वनडे में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दो टूक बयान दिया।

Reported by: DINESH BEDI
श्रीलंका से हार के बाद रोहित का बड़ा बयान | Image: X

IND vs SL ODI Series: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के अयोग्य करार होने के बाद देशवासी वैसे ही गम में डूबे हुए थे कि अब क्रिकेट की दुनिया से भी भारत (India) के लिए बुरी खबर आई है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। 

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ न केवल मैच हारा है, बल्कि पूरी सीरीज गंवा दी है। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच बुधवार को 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की स्पिन पिच पर एक बार फिर भारतीय टीम फ्लॉप रही और लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई, लेकिन इस बार भारत को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 

श्रीलंका ने सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी। चरित असलंका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर पिच के हिसाब से चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो की 96 रनों की जबरदस्त पारी और कुसल मेंडिस की फिफ्टी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरम में 248 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 26.1 ओवर में महज 126 रन पर ढेर हो गई और 110 रन से मैच हार गई। मैच के बाद रोहित भी निराश दिखे और उन्होंने प्रदर्शन पर बात की। इस दौरान रोहित ने बड़ा बयान दिया। 

'मेरे कप्तान होते इसका चांस नहीं'

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात की। इस दौरान रोहित से पूछा गया- 

क्या T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आत्मसंतुष्टि थी? 

इस सवाल के जवाब में रोहित ने कहा- 

नहीं, ये एक मजाक है, जब आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो कोई आत्मसंतुष्टि नहीं है। जब मैं कप्तान हूं तो इसकी कोई संभावना नहीं है, लेकिन आपको अच्छे क्रिकेट को श्रेय देना होगा। उन्होंने हमसे बेहतर खेला। मुझे नहीं लगता कि स्पिन कोई चिंता का विषय है, लेकिन ये कुछ ऐसा है जिसे हमें व्यक्तिगत रूप से और एक गेमप्लान के रूप में देखना होगा। हमने परिस्थितियों को देखा और संयोजन के साथ आगे बढ़े, ऐसे लोग भी हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है और इसलिए बदलाव हुए हैं। हमें इस सीरीज की सकारात्मकताओं के बजाय कई क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि अगली बार जब हम ऐसी परिस्थितियों का सामना करेंगे तो हमें बेहतर तरीके से तैयार रहने की जरूरत है। ये चीजें होती हैं, सीरीज हारना दुनिया का अंत नहीं है। आप यहां-वहां एक ऐसी श्रृंखला हारेंगे, लेकिन बात सारी ये है कि आप हार के बाद कैसे वापसी करते हैं।

श्रीलंका ने न केवल ये मैच जीता, बल्कि 2-0 से सीरीज भी अपने नाम की। सीरीज का पहला मैच टाई रहा, जबकि अगले दो मैच श्रीलंका ने जीते। मेजबान टीम ने पिछले मैच में भारत को 32 रन से हराया था। भारत की तरफ से आज के मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली। रोहित ने 20 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के के दम पर 35 रन की धांसू पारी खेली। वहीं युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने 25 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। विराट कोहली समेत बाकी सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे। कोहली ने 18 गेंदों पर 20 रन बनाए।

बता दें कि भारत 1997 के बाद पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारा है। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम तब श्रीलंका से 0-3 से हारी थी और अब रोहित की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में हार का सामना करना पड़ा है। 

ये भी पढ़ें- Paris Olympics: नीरज जीते गोल्ड तो भारत का ये स्टार क्रिकेटर देगा लाखों का इनाम, साथ में रखी शर्तें

अपडेटेड 23:00 IST, August 7th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: