Published 09:10 IST, December 28th 2024
India vs Australia: नीतीश रेड्डी झुकेगा नहीं... अर्धशतक जड़कर 'पुष्पा' के स्टाइल में मनाया जश्न, दिल जीत लेगा ये VIDEO
India vs Australia: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने टेस्ट क्रिकेट का पहला अर्द्धशतक जड़ा।
- खेल
- 3 min read
Nitish Reddy Maiden fifty and Celebration Style: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले में तीसरे दिन टीम इंडिया के सिर से पहले तो फॉलोऑन का खतरा टला। इसके बाद से टीम इंडिया के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में अपने टेस्ट क्रिकेट का पहला अर्द्धशतक जड़ा।
नीतीश के टीम इंडिया में डेब्यू के बाद से ये उनका पहला टेस्ट अर्द्धशतक रहा। खबर लिखे जाने तक वे क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर के साथ शानदार पार्टनरशिप करते दिख रहे हैं। अपने पहले टेस्ट अर्द्धशतक के बाद से नीतिश ने एक अनोखे स्टाइल में सेलिब्रेट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नीतिश रेड्डी ने पुष्पा स्टाइल में किया सेलिब्रेट
नीतीश रेड्डी ने पहली पारी में 81 गेंद खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इतना ही नहीं बल्कि वह अभी भी नाबाद हैं। फिफ्टी पूरी करने के बाद नीतीश ने भारत के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन के स्टाइल में सेलिब्रेट किया। दरअसल, अल्लू अर्जुन की लोकप्रिय फिल्म 'पुष्पा' का सीक्वल थिएटर में लगा हुआ है। इस वक्त हर जगह अल्लू अर्जुन की इस मूवी के चर्चे हैं। इस फिल्म में अल्लू बतौर 'पुष्पा' एक डायलोग बोलते हैं 'झुकेगा नहीं साला'। इसके साथ ही वह अपने हाथ से भी एक जेस्चर करते हैं। ठीक उसी अंदाज से नीतीश रेड्डी ने भी सेलिब्रेट किया।
नीतिश रेड्डी का सेलिब्रेशन स्टाइल हो रहा वायरल
नीतीश रेड्डी का पुष्पा अंदाज में सेलिब्रेशन क वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय टीम के लिए नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर पिच पर टिके हुए हैं। दोनों ने मिलकर फॉलोऑन से भारत को बचाया। नीतीश रेड्डी के पुष्पा सेलिब्रेशन को देखकर कमेंट्री कर रहे गावस्कर भी चहक उठे और यह पुष्पा-पुष्पा कहते हुए सुनाई दिए।
वॉशिंगटन सुंदर के साथ शानदार अंदाज में खेल रहे हैं नीतिश रेड्डी
सोशल मीडिया पर भी फैंस लगातार रेड्डी की बल्लेबाजी की तारीफ कर रहे हैं। इस पूरे सीरीज में रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी की है और 200 से ज्यादा रन बनाने में सफल हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक नीतीश रेड्डी 106 गेंदों पर 69 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं उनका साथ देते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने भी 96 गेंद पर 34 रन बनाए हैं।
Updated 09:10 IST, December 28th 2024