Published 21:42 IST, December 28th 2024
सायंतनी घोष का सबसे खास मित्र कौन हैं? बेस्टी के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने लिखा खास नोट
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के साथ हिंदी टीवी जगत में अपने शानदार काम से खास मुकाम पर पहुंची अभिनेत्री सायंतनी घोष ने बताया कि उनकी बेस्टी यानी सबसे खास मित्र कौन हैं?
- मनोरंजन
- 2 min read
Who is Sayantani Ghosh Best Friend: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के साथ हिंदी टीवी जगत में अपने शानदार काम से खास मुकाम पर पहुंची अभिनेत्री सायंतनी घोष ने बताया कि उनकी बेस्टी यानी सबसे खास मित्र कौन हैं? जन्मदिन की शुभकामना देते हुए लिखा कि आपकी जिंदगी में ढेरों खुशियां आएं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेत्री सायंतनी घोष ने बरखा बिष्ट की तस्वीरों संग लिखा, “आज तुम्हारा दिन है, मेरी बेस्टी बरखा बिष्ट। इसका पूरा आनंद उठाओ। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं कामना करती हूं कि आपको खुशियों से भरा जीवन, अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और ढेरों खुशियां मिले। भगवान आपको वह सब कुछ दे जो आपका दिल चाहता है, आपकी सभी समस्याएं जल्द ही दूर हो जाएं और आप हमेशा हंसती रहें।”
सायंतनी ने पोस्ट मेंआगे लिखा, “ मुझे आज आपके साथ होने की याद आती है, आप जानती हैं कि मैं जन्मदिन को लेकर कितनी उत्साहित हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि आप यह जानती होंगी कि मैं हमेशा व्यक्तिगत रूप से और आत्मा से आपके साथ हूं, चाहे कुछ भी हो, हम जीवन भर के लिए बंधे हैं। आई लव यू।”
शो 'दहेज दासी' में अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन करने वाली एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने हाल ही में बताया था कि भारतीय शास्त्रीय नृत्य शुरू से ही उनका जुनून रहा है। हालांकि, उन्हें कभी भी इसे औपचारिक रूप से सीखने का मौका नहीं मिला।
सायंतनी ने बताया था, ''जब मैं छह या सात साल की थी, तब मेरे माता-पिता ने मुझे कुछ महीनों के लिए एक सामान्य डांस क्लास में डाल दिया था। उस समय आप ज्यादा कुछ सीख नहीं पाते हैं, मैं शुरू से ही यह करना चाहती थी। मुझे विशेष रूप से भारतीय शास्त्रीय नृत्य पसंद है, लेकिन अभी तक मुझे इसे सीखने का मौका नहीं मिला। नृत्य के प्रति मेरा प्यार यह संकेत देता था कि मैं एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी।"
सायंतनी ने बताया था, “मैं अपने स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बहुत सक्रिय थी। तभी से मेरा झुकाव रचनात्मक क्षेत्र की ओर हुआ। भले ही मैंने औपचारिक रूप से नृत्य नहीं सीखा, लेकिन मुझे यह पसंद है। बस म्यूजिक चलाने की जरूरत है और मैं डांस करने के लिए तैयार रहती हूं।''
Updated 21:42 IST, December 28th 2024