Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:28 IST, July 2nd 2024

जिम्बाब्वे टीम में शामिल ये पाकिस्तानी खिलाड़ी बनेगा भारत के लिए बड़ा खतरा, जड़ चुका है तिहरा शतक

जिम्बाब्वे स्क्वॉड में एक पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को शामिल किया है। ये खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में है और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में बड़ा खतरा हो सकता है

Reported by: Shubhamvada Pandey
Antum Naqvi | Image: X

IND vs ZIM T20I Series: टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया अपने अगले मिशन पर निकल पड़ी है। टीम इंडिया को 06 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तानी की कमान शुभमन गिल को और कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी गई है।

इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे ने अपनी टीम में एक पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को भी शामिल किया है। ये खिलाड़ी इस समय काफी शानदार फॉर्म में है और आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

कौन हैं अंतुम नकवी?

जिम्बाब्वे स्क्वाड में अनकैप्ड खिलाड़ी अंतुम नकवी को शामिल किया गया है। नकवी ने हाल ही में जिम्बाब्वे में नागरिकता के लिए आवेदन किया था। उनका जन्म बेल्जियम में पाकिस्तानी माता-पिता के घर हुआ था। जब वह चार साल के थे, तब उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया चला गया था। उन्होंने सिडनी में अपनी पढ़ाई पूरी की। बता दें, वह एक पायलट भी हैं।

अंतुम ने जिम्बाब्वे के घरेलू सर्किट में राइनोज के लिए खेला है। वह एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 73.42 के औसत से 514 रन जड़े हैं। जबकि फर्स्ट क्लास के 10 मैचों में 72.00 के औसत से 792 रन बनाए हैं। इस साल जनवरी में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 300 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने इसके साथ ही बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया था। वह जिम्बाब्वे की किसी टीम के लिए तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैम्पबेल जॉनथन, चतारा टेंडाई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदीवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगारवा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन.

ये भी पढ़ें- रोहित के बाद टी20 कप्तानी की रेस में ये 5 भारतीय खिलाड़ी, एक को नहीं मिला था सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट | Republic Bharat
 

Updated 16:38 IST, July 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.