Published 12:03 IST, September 20th 2024
'मैं अगर ऐसा करता तो... कोहली को आउट कर बांग्लादेशी गेंदबाज ने क्यों नहीं मनाया जश्न? बताई ये वजह
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने रोहित शर्मा, गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आउट किया था पर कुछ खास जश्न नहीं मनाया था।
IND vs BAN 1st Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीचत खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश के हसन महमूद ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हसन के सामने काफी बेबस नजर आए थे।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 18 ओवर फेंके और 58 रन देकर चार विकेट चटकाए। इन चार खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल,विराट कोहली और ऋषभ पंत शामिल थे। भारतीय धुरंधरों को आउट करने के बाद हसन महमूद ने कुछ खास जश्न नहीं मनाया था। क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं-
हसन महमूद ने किया खुलासा
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन ने कहा कि,
'मैं ज्यादा जश्न नहीं मनाता और ऐसा नहीं करने का कोई कारण भी नहीं है। आप कह सकते हैं कि अगर मैं विकेट लेने के बाद जश्न मनाऊंगा तो इससे बल्लेबाज को ज्यादा बुरा महसूस होगा इसलिए मैं जश्न नहीं मनाता। हालांकि इस खिलाड़ी ने एक ही सेशन में कोहली, रोहित और पंत के विकेट निकालने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, मैं खुश हूं। जब आप उन खिलाड़ियों के विकेट लेते हैं जो अभी सबसे अच्छे हैं तो आपका खुश होना स्वाभाविक है।'
पहले दिन हसन महमूद का जलवा
हसन महमूद ने चेन्नई टेस्ट में सबसे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को महज रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल को बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना। फिर बारी आई विराट कोहली की जिनसे भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें थी पर कोहली ने इस बार दर्शकों को निराश किया और 6 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार हुए। चाय ब्रेक के बाद हसन ने चौथा शिकार क्रीज पर जम चुके ऋषभ पंत को बनाया। पंत दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। पर पंत का बल्ला भी बांग्लादेश के इस गेंदबाद के आगे बेबस दिखा। पंत 39 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। दूसरे दिन भारत का खेल खत्म होने तक हसन महमूद ने भारत के खिलाफ पांच विकेट हॉल का रिकॉर्ड बनाया। ऐसा करने वाले वे बांग्लादेश के पहले गेंदबाज हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली पारी
भारतीय टीम की पहली पारी 376 रन पर समाप्त हो गई है। टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में दूसरे दिन छह विकेट पर 339 रन से आगे खेलना शुरू किया और 376 रन के अंदर टीम के बाकी बचे चार विकेट गिर गए। भारत को दूसरे दिन का पहला झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा। उन्हें तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। जडेजा ने 86 रन बनाकर आउट हुए और अपना शतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने अश्विन के साथ 7वें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी की। इसके बाद तस्कीन ने आकाश दीप को आउट किया।
आकाश 17 रन बनाकर आउट हुए। भारत को 9वां झटका आर अश्विन के रूप में लगा। अश्विन 113 रन बनाकर तस्कीन का शिकार बने। बुमराह 7 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार बने। इस तरह से हसन महमूद भारतीय सरजमीं पर बांग्लादेश की ओर से पांच विके हॉल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN Live Score: आकाश दीप ने मचाई सनसनी, लगातार दो विकेट झटके, मुसीबत में बांग्लादेश | Republic Bharat
Updated 12:03 IST, September 20th 2024