Download the all-new Republic app:

Published 20:46 IST, December 12th 2024

कांग्रेस की सीईसी ने दिल्ली के लिए 21 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी प्रदान की और प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द जारी हो सकती है।

Follow: Google News Icon
×

Share


Congress | Image: PTI

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने बृहस्पतिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी प्रदान की और प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द जारी हो सकती है।

सीईसी की बैठक के बाद कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बताया कि 21 सीटों पर चर्चा की गई और इन पर उम्मीदवरों के नामों को स्वीकृति प्रदान की गई।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

दोनों दल, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आरोप-प्रत्यारोप करते हैं, लेकिन आने वाले समय में ऐसा नहीं होगा।’’

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, ‘‘सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उम्मीदवारों में अनुभवी और युवा दोनों तरह के चेहरे दिखेंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह खुद चुनाव लड़ेंगे तो यादव ने कहा, ‘‘क्यों नहीं लड़ेंगे? निश्चित रूप से लड़ेंगे। मेरे साथ इसमें कई वरिष्ठ नेताओं के नाम होंगे।’’

दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: 'हमारा बेटा है तो जरूर संबंध बनाया है, लेकिन मैं वहां स्पर्श नहीं...',
 

Updated 20:46 IST, December 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.