Published 20:02 IST, December 12th 2024
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, मोहम्मद शमी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया; रोहित से पंगा या फिर...
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद से फैंस ने शमी को टीम में शामिल करने की मांग की। अब शमी को टीम में शामिल करने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
IND vs AUS, Mohammed Shami: वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी से जुड़ी एक बुरी खबर भारतीय फैंस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है। शमी टखने की चोट के चलते वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद से फैंस ने शमी को टीम में शामिल करने की मांग की। शमी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि उनके लिए टीम के दरवाजे हमेशा खुले हैं। पर शमी की चोट पर जो ताजा अपडेट आया है उसे देखते हुए लग नहीं रहा है कि वे जल्द टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे।
शमी की चोट पर आया अपडेट
टीम इंडिया इस टेस्ट की तैयारी में लगी है और सीरीज में फिर बढ़त लेने के लिए बेकरार है, वहीं उसके लिए एक बुरी खबर भी आ रही है। स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इस टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने की उम्मीदें अब लगभग खत्म होती दिख रही हैं। एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और खुद वो ऐसे हालात में टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार नहीं हैं।
शमी के घुटने में बार-बार आ रही सूजन
पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शमी अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान टखने में लगी चोट के कारण शमी पिछले एक साल से बाहर थे। इसकी सर्जरी के बाद लंबे वक्त तक रिहैबिलिटेशन से गुजरे शमी को फिर घुटने में सूजन की परेशानी से जूझना पड़ा है। हालांकि उन्होंने पिछले महीने ही रणजी ट्रॉफी और फिर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से वापसी की और तब से लगातार खेल रहे हैं लेकिन अभी भी उनकी फिटनेस सवालों के घेरे में है।
शमी खुद ऑस्ट्रलिया नहीं जाना चाहते
रिपोर्ट में सूत्रों के हवालों से बताया गया है कि शमी के घुटने की सूजन बार-बार आ रही है और जा रही है। अब ऐसी स्थिति में जाहिर तौर पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी से उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है। रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र ने ये भी दावा किया है कि खुद शमी अपनी फिटनेस को लेकर आश्वस्त नहीं हैं और वो ये बात मान रहे हैं कि फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में लगातार बॉलिंग का भार वो उठा नहीं पाएंगे। ऐसे में शमी अभी घरेलू क्रिकेट में ही और वक्त बिताना चाहते हैं।
रोहित-शमी में हुई थी कहासुनी
आपको अगर याद होतो बता दें कुछ दिनों पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच से पहले कुछ कहासुनी हो गई थी।
ये भी पढ़ें- IPL इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले 10 खिलाड़ी, 5वें नंबर पर हैरान करने वाला नाम
Updated 20:02 IST, December 12th 2024