पब्लिश्ड 23:40 IST, November 5th 2024
तेज गेंदबाज बोलैंड भारत ए के खिलाफ मैच में राहुल पर दबाव बनाने की करेंगे कोशिश
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत ए के खिलाफ होने वाले मैच में केएल राहुल पर दबाव बनाने की बात कही है।
- खेल
- 2 min read
IND A v AUS A: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले भारत ए (India A) के खिलाफ गुरुवार से मेलबर्न में खेले जाने वाले चार दिवसीय मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ( KL Rahul ) के खराब प्रदर्शन के दौर और आगें बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी। यह दोनों खिलाड़ी एमसीजी में दूसरे चार दिवसीय मैच में भारत ए के लिए खेलेंगे।
मैच से पहले रणनीति पर क्या बोले बोलैंड?
बोलैंड ने अनाधिकृत टेस्ट मैच से पहले एक बयान कहा-
मैंने कुछ साल पहले भारत में एक मैच में उनके खिलाफ गेंदबाजी की है। अपने मैदान पर उनके खिलाफ गेंदबाजी करने का अनुभव अलग तरह का होगा।
केएल राहुल ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने इस देश में चार मैचों में 20.77 की औसत से रन बनाए हैं। बोलैंड ने कहा कि वो पारी की शुरुआत में इस 32 साल के बल्लेबाज पर हावी हो सकते हैं। उन्होंने कहा-
वो विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वो ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसके खिलाफ पारी की शुरुआत में मेरे पास दबदबा बनाने का मौका होगा। उम्मीद है कि मैं आगामी मैचों में उस पर भारी पडूंगा।
राहुल का फॉर्म चिंता का विषय
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट में शून्य और 12 रन की पारियों के बाद राहुल को अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने टेस्ट में अपना आखिरी शतक 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में लगाया था। उसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक लगाए हैं।
राहुल की हो सकती प्लेइंग-11 में वापसी
कप्तान रोहित शर्मा पांच मैचों की श्रृंखला में अगर 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर रहते हैं तो राहुल की एकादश में वापसी हो सकती है। भारत का घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 35 साल के बोलैंड का मानना है कि इस टीम के पास वापसी करने का माद्दा है। उन्होंने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया में गेंद को अधिक उछाल और स्विंग मिलेगी। यहां वे जिस टीम के साथ मैदान में उतरेंगे वह टीम भारत से काफी अलग होगी।’’
अपडेटेड 23:40 IST, November 5th 2024