Published 11:31 IST, December 25th 2024
Uttar Pradesh: अमेठी में पिकअप वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत, 2 घायल
अमेठी जिले में पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
अमेठी जिले में पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात मुंशीगंज मार्ग पर सराय खेमा गांव के पास हुई। थाना मुंशीगंज के प्रभारी निरीक्षक शिवा कांत त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पहचान छोटे लाल (25) और घायलों की अरविंद और मनोज के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये तीनों मोटरसाइकिल पर सवार थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि…
थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधि कार्रवाई की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 11:31 IST, December 25th 2024