पब्लिश्ड 16:20 IST, December 19th 2024
Champions Trophy: लौटकर बुद्धू घर को आए... भारत के आगे पाकिस्तान झुका, हाइब्रिड मॉडल पर लगाई मुहर
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैंस को जिस फैसले का इंतजार था वो आ गया। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगा दी है।
- खेल
- 3 min read
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैंस को जिस फैसले का इंतजार था वो आ गया। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगा दी है। फरवरी-मार्च में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के सारे मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। जिसकी मांग बीसीसीआई शुरु से कर रहा था।
ICC ने गुरुवार 19 दिसंबर को ऐलान किया कि अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के मुकाबले पाकिस्तान के बजाए किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। इसके बदले आईसीसी ने पाकिस्तान को एक नए टूर्नामेंट का इनाम भी दिया है, जो 2028 में खेला जाएगा। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है।
भारत ने पाकिस्तान दौरे से किया था मना
पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है जिसके लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान की धरती पर कदम रखने से इनकार कर दिया था जिसके बाद बीसीसीआई और पीसीबी के बीच कई महीनों तक रस्साकसी का दौर चलता रहा और अब आखिकार दोनों बोर्ड हाईब्रिड मॉडल पर सहमत हो गए हैं।
जल्द ही जारी होगा चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
ICC ने जानकारी दी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा। हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच किस देश में और किस वेन्यू पर खेलेगी। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा लेकिन आयोजन स्थलों पर अनिश्चितता के कारण टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है।
बाकी सारे टूर्नामेंट भी होंगे न्यूट्रल वेन्यू पर
इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और उन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए पहुंचेगी। आईसीसी ने ये भी साफ किया है कि सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि 2027 तक होने वाले हर टूर्नामेंट में यही व्यवस्था लागू रहेगी। इसके तहत भारत में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी।
पाकिस्तान के मिली 2028 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी
भारत में 2025 महिला वर्ल्ड कप खेला जाना है। जबकि 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में मेंस टी20 वर्ल्ड कप आयोजित होना है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम इन दोनों ही टूर्नामेंट के अपने मुकाबले भारत से बाहर खेलेगी। इसी तरह 2028 के लिए पाकिस्तान को महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी मिली है और इसमें भी न्यूट्रल वेन्यू की व्यवस्था जारी रहेगी।
अपडेटेड 16:44 IST, December 19th 2024