Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:55 IST, January 23rd 2025

Best Tea For Health: दूध वाली चाय के बजाय पीना शुरू कर दें ये Tea, सेहत हमेशा रहेगी दुरुस्त

Best Tea For Health in Hindi: हेल्दी रहने के लिए आप दूध वाली चाय के बजाय यहां दिए गए हेल्दी टी ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं।

हेल्दी चाय | Image: Freepik

Best Tea For Health: अगर आप रोजाना दूध वाली चाय पीकर बोर हो गए हैं और कुछ नया और हेल्दी ट्राई करना चाहते हैं तो आपको कई अन्य तरह के बेस्ट और हेल्दी टी ऑप्शन मिल जाएंगे। बिना दूध के बनने वाली ये चाय न सिर्फ पीने में स्वादिष्ट होंगी बल्कि इन्हें पीने से आपकी सेहत भी हमेशा दुरुस्त रहेगी।

कैसा हो अगर सुबह की शुरुआत एक हेल्दी और रिफ्रेशिंग चाय से हो? जी हां, हम यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन टी ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें पीने से आप दिनभर एक्टिव और रिफ्रेश महसूस करेंगे। साथ ही ये चाय सेहत को भी काफी फायदा पहुंचाएगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन बेहतरीन टी ऑप्शन के बारे में।

सेहत के लिए बेस्ट चाय (Best Tea For Health)

ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं। यह वजन घटाने, स्किन की सुंदरता बढ़ाने और मानसिक शांति के लिए भी लाभकारी है।

लेमन ग्रास टी

यह चाय पाचन को सुधारने और शरीर में खून की सफाई में मदद करती है। इसके अलावा, यह तनाव को भी कम करने में मददगार होती है।

जिंजर टी

अदरक की चाय शरीर में गर्मी पैदा करती है, पाचन क्रिया को बेहतर करती है, और सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं में राहत दिलाती है।

मिंट टी

पुदीने की चाय ताजगी देती है और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखती है। यह पेट के दर्द और गैस की समस्या को भी कम करने में सहायक है।

तुलसी टी

तुलसी की चाय एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करने, तनाव कम करने और सर्दी-खांसी में राहत देने में मदद करती है।

हल्दी वाली चाय

हल्दी में प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर को डिटॉक्स करते हैं और इन्फेक्शन से बचाते हैं। यह शरीर की सूजन को भी कम करती है।

फ्लैक्स सीड टी

अलसी की चाय में ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है। यह वजन घटाने, दिल की सेहत और हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक है।

कैमोमाइल टी

कैमोमाइल टी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, खासकर तनाव और नींद की समस्याओं को दूर करने में यह काफी मददगार है। यह मानसिक शांति और आराम देती है।

हिबिस्कस टी

हिबिस्कस चाय दिल की सेहत के लिए बेहतरीन मानी जाती है। यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और त्वचा को निखारने में मदद करती है।

लैवेंडर टी

लैवेंडर चाय मानसिक शांति और सुकून प्रदान करती है। यह नींद में सुधार करने और चिंता व तनाव को कम करने में मदद करती है।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कहां हुआ सस्ता और महंगा; फटाफट करें चेक

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 09:55 IST, January 23rd 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: