Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:58 IST, January 23rd 2025

IND vs ENG: गुरु से एक कदम आगे चेला... अभिषेक ने इंग्लैंड को इतना कूटा, टूट गया युवराज का 18 साल पुराना रिकॉर्ड

India vs England T20: टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे Abhishek Sharma ने इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

Reported by: Ritesh Kumar
अभिषेक शर्मा ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड | Image: bcci

India vs England 1st T20I: इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। इंग्लिश टीम को 132 रनों पर ढेर करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने जलवा दिखाया और इस टारगेट को महज 77 गेंदों में हासिल कर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे अभिषेक शर्मा ने इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि अभिषेक शर्मा भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह को अपना गुरु मानते हैं। युवी भी कई मौकों पर अभिषेक की तारीफ कर चुके हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर इंग्लैंड के गेंदबाजों को तहस-नहस करते हुए अभिषेक ने इंग्लैंड के खेमे में वो दहशत फैलाई जो 18 साल पहले युवराज सिंह ने किया था। याद है ना 2007 टी20 वर्ल्ड कप का वो मैच, जब युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के मारकर सनसनी मचा दी थी।

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा युवराज का बड़ा रिकॉर्ड

युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी के दौरान 6 छक्के जड़े थे। उन्हें ये जानकर खुशी होगी कि उनके इस रिकॉर्ड को किसी और ने नहीं, बल्कि उनके चेले यानि अभिषेक शर्मा ने तोड़ दिया है।

इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने 8 छक्के लगाए। इसके साथ ही वो इंग्लैंड के खिलाफ किसी T20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बन गए। बाएं हाथ के धाकड़ ओपनर ने 232.35 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 34 गेंदों पर 79 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए।

चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फंसे इंग्लिश बल्लेबाज

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर में ही अर्शदीप सिंह ने ओपनर फिल साल्ट को पवेलियन की राह दिखाई। मिडिल ओवरों में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ऐसा चक्रव्यूह रचा जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज फंसते चले गए। वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

भारत ने बनाई 1-0 की बढ़त

पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला शनिवार, 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। सूर्या एंड कंपनी जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं जोस बटलर की टीम वापसी करने को बेताब होगी। 

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में गरदा उड़ाने वाले अभिषेक शर्मा ने की टीम के कप्तान और कोच की तारीफ, कहा- ऐसा माहौल पहले कभी...


 

अपडेटेड 07:58 IST, January 23rd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: