Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:35 IST, January 1st 2025

'बस बहुत हुआ...' टीम इंडिया ने देखा गंभीर का रौद्र रूप! ड्रेसिंग रूम में इन खिलाड़ियों को लगाई फटकार, पूरी रिपोर्ट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है। इस बीच गौतम गंभीर ने टीम को जोरदार फटकार लगाई है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Gautam Gambhir fires on Team India | Image: PTI

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2 मुकाबले हार चुकी है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीता था। उसके बाद से एडिलेड में टीम को हार और गाबा में मैच ड्रॉ हो गया । मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ने 12 साल से टेस्ट मैच नहीं हारा था लेकिन इस साल भारत ने ये भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद से टीम इंडिया के खिलाड़ियों, कोच और कप्तान की जमकर आलोचना हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई। टीम को लताड़ते हुए गौतम गंभीर ने यहां तक लह डाला कि अब बस बहुत हो गया।

ड्रेसिंग रूम में क्या बोले कोच गौतम गंभीर?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर ने किसी खिलाड़ी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके भाषण का सार यही था कि खिलाड़ी पिच पर परिस्थिति के अनुसार खेलने के बजाय अपने शॉट आजमा रहे हैं। आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने 9 जुलाई 2024 को टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यभार संभाला था। मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद से गौतम गंभीर ने ये बात साफ कर दी पिछले 6 महीने में उन्होंने टीम को वो करने दिया जैसा वे चाहते थे लेकिन बस अब बहुत हो गया। अब वे तय करेंगे कि खिलाड़ी कैसे खेलेंगे।

Uploaded image

अगर खिलाड़ी प्लान के अनुसार नहीं खेले तो...

ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर ने एक लाइन में कहा कि अगर खिलाड़ी टीम की प्लानिंग के अनुसार नहीं चल सकते हैं तो ऐसे प्लेयर्स को 'थैंक यू' कह दिया जाएगा। गौतम गंभीर के कोच का पदभार संभालने के बाद से टीम इंडिया ने तीन टेस्ट सीरीज खेली जिसमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (जो एभी खेली जा रही है) भी शामिल है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हाल तो सभी को पता है, टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद से न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को उसी के घर में 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया था।

Uploaded image

ऋषभ पंत के गैर जिम्मेदाराना शॉट की हो रही आलोचना

न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद से भारतीय फैंस को लगा था कि टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऐसी भूल नहीं करेगी। पर मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया वो बेहद ही शर्मनाक था। ऋषभ पंत का वो शॉट कहीं से भी वाजिब नहीं था। पंत के उस शॉट की क्रिकेट जगत में जमकर आलोचना हो रही है। क्योंकि एक वक्त पर जब पंत और यशस्वी क्रीज पर जम चुके थे तो ऐसा लग रहा था कि अब भारत ये मैच जीत सकता है। लेकिन पंत ने उस शॉट को खेलकर न सिर्फ अपना विकेट गंवाया बल्कि टीम इंडिया की उस मैच को जीतन की उम्मीद को भी तार-तार कर दिया।

Uploaded image

मैने टीम को 6 महीने अपने हिसाब से...: गौतम गंभीर

रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर ने बताया कि किस तरह से उन्होंने पिछले 6 महीने टीम को अपने अनुसार से खेलने की छूट दी, लेकिन अब टीम को उनके अनुसार से खेलना होगा। अब वो खुद तय करेंगे कि टीम कैसे खेलेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'जो खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में तय प्लान के अनुसार नहीं खेलेंगे, उन्हें धन्यवाद कह दिया जाएगा।'

मेलबर्न में हार के बाद भारतीय टीम को ने केवल सिडनी में जीतना होगा, बल्कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा।

गौतम गंभीर ने बिना नाम लिए रोहित, पंत और विराट पर साधा निशाना

रिपोर्ट में दावा किया गया कि, गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या 'नेचुरल गेम' को बताई है। उन्होंने प्लेयर्स से कहा कि वे टीम के बने प्लान और मैच सिचुएशन को छोड़कर अपनी मर्जी से खेल रहे हैं। बता दें कि मेलबर्न में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस तरफ इशारा करते हुए कहा था कि खिलाड़ी अपनी मर्जी (अपना नेचुरल गेम) से खेलते हैं, जिस पर बात करने की जरूरत है।

Uploaded image

पूरी सीरीज में एक तरीके से ही आउट हुए कोहली

विराट कोहली पूरी सीरीज में ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंदों को छेड़ते हुए एक ही तरह से आउट हुए हैं। ऋषभ पंत पेसर्स के खिलाफ लैप शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाते नजर आए। इसी तरह से कुछ मौकों पर यशस्वी जायसवाल भी लापरवाही से अपना विकेट गंवाते रहे। 

गंभीर की चेतावनी का होगा असर?

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा- विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद ये तीनों खिलाड़ी अब टीम इंडिया के लिए केवल टेस्ट और वनडे के लिए खेलते नजर आएंगे। ऐसे में देखना ये है कि गौतम गंभीर की चेतावनी का असर सिडनी टेस्ट में देखने को मिलता है या नहीं? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- गंभीर की मांग ठुकराकर रोहित-अगरकर ने की बड़ी गलती! इस खिलाड़ी को लाना चाहते थे ऑस्ट्रेलिया मगर नहीं मिला साथ


 



 

Updated 11:35 IST, January 1st 2025

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: