Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:55 IST, January 3rd 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार की हत्या, सेप्टिक टैंक में मिला शव

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने एक ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक से एक लापता पत्रकार का शव बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पत्रकार | Image: PTI

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने एक ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक से एक लापता पत्रकार का शव बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक जनवरी की रात से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) का शव आज शाम बीजापुर शहर के चट्टानपारा इलाके में एक ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया।

मुकेश चंद्राकर 'बस्तर जंक्शन' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते थे तथा वह एनडीटीवी से भी जुड़े हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि जिस परिसर से पत्रकार का शव बरामद किया गया है वह परिसर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का है। परिसर में बैडमिंटन कोर्ट और नौकरों के लिए क्वार्टर है।

उन्होंने बताया कि बीजापुर निवासी पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की रात से अपने घर से लापता थे। इस संबंध में उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। अधिकारियों के अनुसार मुकेश चंद्राकर के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल का गठन किया गया तथा उनकी खोज शुरू की गई।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित के मोबाइल नंबर के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि मुकेश चंद्राकर ठेकेदार के परिसर में मौजूद थे। पुलिस ने आज चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में सेप्टिक टैंक से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद कर लिया। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने कुछ समय पहले एक सड़क निर्माण को लेकर खबर प्रसारित की थी जिसके बाद से ठेकेदार और पत्रकार के मध्य अनबन होने लगी थी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर दुख जताया है। साय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा है, ''बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ‘’ 

अपडेटेड 23:55 IST, January 3rd 2025

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: