Download the all-new Republic app:

Published 17:13 IST, August 24th 2024

पांड्या की जिस अदा पर फिदा होंगी लड़कियां, नताशा को वही नहीं भाया! तलाक की असली वजह जान चौंक जाएंगे

Hardik Natasa Divorce: जब हार्दिक और नताशा के अलग होने के बात फैंस के सामने आई तो वे ये बात जानने के लिए बेताब हो उठे कि आखिर इसके पीछे की असली वजह क्या है?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


Hardik Pandya and Natasa Stankovic | Image: Instagram

Hardik Natasa Divorce: इस साल की शुरुआत यानी साल 2024 से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के अलग होने के बात फैंस के दिमाग में चल रही थी क्योंकि लंबे समय से ये कपल साथ में नजर नहीं आ रहा था। अभी साल खत्म भी नहीं हुआ कि हार्दिक पांड्या और नताशा ने सोशल मीडिया पर फैंस को तलाक की खबर दे दी।

जब हार्दिक और नताशा के अलग होने के बात फैंस के सामने आई तो वे ये बात जानने के लिए बेताब हो उठे कि आखिर इसके पीछे की असली वजह क्या है? अभी तक दोनों ने तलाक की असली वजह सामने नहीं आई थी। पर अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा कर रहे हैं कि हार्दिक-नताशा के तलाक की वजह सामने आ गई है।

क्या है हार्दिक-नताशा के तलाक की असली वजह?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पांड्या आलीशान और शानो-शौकत भरी जिंदगी जीना पसंद करते हैं। मगर हार्दिक के ये रॉयल अंदाज नताशा को पसंद नहीं आया। शुरु में तो नताशा ने हार्दिक के इन अंदाज पर कोई आपत्ति नहीं जताई लेकिन थोड़े समय बाद इस कपल के बीच दिक्कतें आने लगी। सूत्रों के अनुसार, हार्दिक पांड्या अपनी बीवी नताशा के लिए काफी बनावटी इंसान थे जो बात नताशा को बिल्कुल पसंद नहीं आई।

वह पति की ये आदत ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकती थीं। एक्ट्रेस को एहसास हुआ कि एक इंसान के रूप में उनके बीच एक बड़ा अंतर था। इस कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि नताशा को अहसास होने लगा था कि उनके और हार्दिक के पर्सनैलिटी में बहुत अंतर है। नताशा ने स्टार ऑलराउंडर के लाइफस्टाइल को मैच करने की बहुत कोशिश की, लेकिन इससे उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ने लगा।

नताशा और हार्दिक ने किया अलग होने का फैसला 

कुछ समय बाद ही नताशा ने हार्दिक पांड्या के लाइफस्टाइल में ढलने के प्रयास को बंद कर दिया। इसके बाद नताशा ने हार्दिक से अलग होने का फैसला किया। ये फैसला सर्बिया मॉडल के लिए बहुत दर्दनाक था लेकिन ये एक दिन या एक हफ्ते में नहीं हुआ। नताशा के साथ ये चीज धीरे-धीरे और लगातार होने वाली चीज थी, जिससे वह आहत हो रही थीं। इस कारण से हार्दिक और नताशा ने अलग होना ही ठीक समझा।

ये भी पढ़ें- Shikhar Dhawan Net Worth: 6 करोड़ का आलीशान बंगला, कई लग्जरी गाड़ियां, शिखर धवन करोड़ों के हैं मालिक | Republic Bharat 
 

Updated 17:13 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.