Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:26 IST, July 27th 2024

हार्दिक-नताशा के रिश्ते में आया नया मोड़! तलाक के बाद किस बात पर विवाद? ये है बड़ी वजह

Hardik Natasa News: बड़ा सवाल ये है कि हार्दिक और नताशा ने तो एक दूसरे की सहमति से तलाक का फैसला कर लिया, लेकिन अब बेटे अगस्त्य का क्या होगा।

Reported by: Ritesh Kumar
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक | Image: instagram

Hardik Natasa News: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) की राहें भले ही जुदा हो गई है लेकिन एक रिश्ता अभी भी बाकी है जिसका फैसला दोनों को लेना है। हार्दिक के साथ तलाक के फैसले से एक दिन पहले नताशा अपने बेटे अगस्त्य (Agastya) को लेकर सर्बिया चली गईं। वो लगातार अपने होमटाउन से सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर रही हैं जिसमें ये साफ दिख रहा है कि नताशा अपने बेटे को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं। दूसरी तरफ हार्दिक फिलहाल श्रीलंका में टी20 सीरीज खेलने की तैयारियों में जुटे हैं।

बड़ा सवाल ये है कि हार्दिक और नताशा ने तो एक दूसरे की सहमति से तलाक का फैसला कर लिया, लेकिन अब बेटे अगस्त्य का क्या होगा। चार साल का बच्चा जिसे तलाक क्या होता है, ये भी नहीं पता वो किसके साथ रहेगा? इन सब सवालों के बीच नताशा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी पोस्ट किया जिसके बाद बवाल और बढ़ गया है।

हार्दिक-नताशा के बीच फंसा बेटा अगस्त्य?

शुक्रवार को नताशा स्टेनकोविक ने एक पोस्ट किया जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है। उन्होंने पैरेंटिंग का जिक्र करते हुए लिखा, ''अपने बच्चे के साथ कठोर होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये दुनिया खुद अपने आप में कठोर जगह है। ये प्यार इतना कठोर नहीं, हालांकि किस्मत जरूर कठोर है। सच तो ये है कि जिस बच्चे को आप जन्म देते हैं तो आप उसके लिए दुनिया हो जाते हैं और वे आपसे प्यार करते हैं।''

क्या नताशा ने हार्दिक पर साधा निशाना?

तलाक के बाद नताशा सर्बिया में बेटे अगस्त्य का अच्छे से ख्याल रख रही हैं। उनके इस पोस्ट को एक्स हसबैंड हार्दिक पांड्या पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है। क्या हार्दिक को अपने बेटे की परवाह नहीं है? क्या वो नहीं चाहते कि अगस्त्य उनके साथ रहे? क्या हार्दिक अब अकेले रहना चाहते हैं? ये तमाम सवाल हैं जो नताशा के इस रहस्यमयी पोस्ट के बाद उत्पन्न हुए हैं। 

हार्दिक और नताशा के तलाक के बाद बेटे अगस्त्य की जिंदगी किसके साथ बीतेगी ये बड़ा सवाल है। इतना जरूर है कि अभी दोनों के रिश्ते का तार चार साल के बेटे से जुड़ा है। पति-पत्नी ने तो अलग होने का फैसला ले लिया, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि बेटे को लेकर आगे दोनों क्या निर्णय लेते हैं। 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका में होगा घमासान, एक ही दिन भारत की दो टीमें दिखाएगी जलवा, कब और कहां देखें मैच?

Updated 10:26 IST, July 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.