Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:36 IST, January 15th 2025

EXCLUSIVE/ 'ड्रेसिंग रूम कंर्टोवर्सी' वाले सवाल पर गौतम गंभीर से साधी चुप्पी, रिर्पोटर को देख कार का शीशा चढ़ा चलते बने हेड कोच

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम विवाद पर चुप्पी साधी हुई है। इस दौरान उनसे रिपबल्कि मीडिया के रिपोर्टर ने सवाल किया तो वे शांत रहे।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Gautam Gambhir Confronted | Image: republic

Gautam Gambhir , Dressing Room Controversy: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के हार के बाद से बीसीसीआई खिलाड़ियों और हेड कोच के खिलाफ कड़े एक्शन में दिख रही है। बीसीसीआई ने हेड कोच गंभीर के काम को देखने के लिए मीटिंग की है। जिसमें ये बात सामने आई कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो गौतम गंभीर की पोजिशन खतरे में आ सकती है। 
  
इन सारे विवादों के बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रिपब्लिक मीडिया के रिपोर्टर के बात करने से मना कर दिया। रिपब्लिक मीडिया के रिपोर्टर सुबह से गौतम गंभीर के घर के बाहर खड़े थे लेकिन गंभीर जब घर से बाहर निकले तो कार में बैठ कार का शीशा चढ़ाकर वहां से रवाना हो गए। 

ड्रेसिंग रूम कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में गौतम गंभीर ने क्या रिएक्शन दिया?

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के नई दिल्ली वाले आवास पर  रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के रिपोर्टर के सवालों का जवाब देने से मना कर दिया था। गौतम गंभीर से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में टकराव के बारे में सवाल किया गया लेकिन इस बारे में उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

रिपब्लिक मीडिया के पत्रकार के सामने गंभीर ने साधी चुप्पी

रिपब्लिक टीवी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ गौतम गंभीर के टकराव की अफवाहों के बारे में भी उनसे सवाल करना चाहा पर गंभीर ने अपने कार की शीशा तक नीचे नहीं किया और वे गाड़ी में बैठकर निकल गए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि कोच गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच कुछ मननुटाव है। जिससे पूरी टीम का प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है।

गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया का गिरता प्रदर्शन  

रिपब्लिक मीडिया के रिपोर्टर ने जब गौतम गंभीर से इस बारे में सवाल करना चाहा तो वे काफी हैरान और परेशान नजर आए। हेड कोच का ऐसा रिएक्शन सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर आग में घी डालने का काम कर रहा है। गौतम गंभीर ने जुलाई से टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यभार संभाला है। तबसे टीम इंडिया ने 10 टेस्ट में से 6 में हार का सामना किया है और श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई है।

Uploaded image

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम कड़ी जांच के घेरे में है। इस हार ने टीम के नेतृत्व, रणनीति और समग्र एकजुटता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उनकी संभावना प्रभावित हुई है।

ये भी पढ़ें- 'जब आप कमरे में अकेले रहें तब...' सानिया मिर्जा ने खोला खुश रहने का राज, पोस्ट ने मचाया हंगामा



 

अपडेटेड 19:30 IST, January 15th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: