पब्लिश्ड 21:03 IST, July 9th 2024
टीम इंडिया का कोच बनते ही गौतम गंभीर ने किया दिल जीतने वाला पोस्ट, कहा- 'भारत मेरी पहचान...'
टीम इंडिया को जिस हेड कोच की तलाश थी आखिरकार टीम को वो कोच मिल ही गया। जी हां, अब टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर बन गए।
- खेल
- 2 min read
Team India Head Coach, Gautam Gambhir: टीम इंडिया को जिस हेड कोच की तलाश थी आखिरकार टीम को वो कोच मिल ही गया। जी हां, अब टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर बन गए।
द्रविड़ का कार्यकाल टीम इंडिया के टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन बनते ही समाप्त हो गया। गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही सोशल मीडिया पर टीम इंडिया और भारतवासियों के लिए शानदार पोस्ट शेयर किया।
गौतम गंभीर का पोस्ट वायरल
गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। अलग टोपी (कोच की जिम्मेदारी) पहनने के बावजूद वापस आकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। मेन इन ब्लू वाले खिलाड़ियों के कंधों पर 1.4 अरब भारतीयों के सपने हैं और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी शक्ति से सब कुछ करूंगा!'
तीनों फॉर्मेट के कोच होंगे गौतम गंभीर
गौतम गंभीर तीनों प्रारूप में टीम इंडिया के कोच होंगे। जय शाह ने पहले ही कहा था कि अलग-अलग कोच नहीं नियुक्त किए जाएंगे। गंभीर का कार्यकाल 3.5 साल का होगा। बीसीसीआई ने मई में आवेदन मंगवाए थे। इसके बाद दो लोगों का टेस्ट लिया गया था। इनमें गंभीर के अलावा भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन का नाम शामिल था। हालांकि, अब जय शाह ने गंभीर के नाम का एलान कर दिया है।
गंभीर के सामने होंगी ये चुनौतियां
गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज से होगी। इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। साल के अंत में भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है और पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। फिर 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा उस साल के मध्य में इंग्लैंड का दौरा भी करना है।
2026 में भारत और श्रीलंका टी20 विश्व कप की संयुक्त मेजबानी करेंगे और 2027 का वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में खेला जाना है। कोच गंभीर को भारत के दो दिग्गज विराट कोहली (35 साल) और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (37 साल) को भी संभालना होगा, जो करियर के अंतिम चरण में हैं।
ये भी पढ़ें- शोएब मलिक का खेल से ज्यादा बेगम पर ध्यान, बीच मैदान सना जावेद के साथ किया कुछ ऐसा, VIDEO जमकर वायरल | Republic Bharat
अपडेटेड 21:55 IST, July 9th 2024