पब्लिश्ड 18:43 IST, January 9th 2025
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा, लोहा बनाने वाले प्लांट की चिमनी गिरी; 25 से ज्यादा मजदूर दबे
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के सरगांव स्थित लोहा बनाने की फैक्ट्री की चिमनी गिरने से कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई गई है।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Digital Desk
chhattisgarh chimney collapse mungel iron factory many worker trapped | Image:
ANI
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के सरगांव स्थित लोहा बनाने की फैक्ट्री की चिमनी गिरने से कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर दबे मजदूरों को निकालने में जुटी है। खबर लिखे जाने तक 8 मजदूरों की मौत की खबर है।
बताया जा रहा है कि प्लांट निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था, निर्माणाधीन कंपनी का नाम कुसुम है जिसका प्लांट तैयार किया जा रहा था। करीब दो दर्जन मजदूर वहां मौजूद थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
अपडेटेड 19:13 IST, January 9th 2025