पब्लिश्ड Jan 9, 2025 at 6:25 PM IST
Sambhal में 1978 में क्या हुआ था? उड़ गए लोगों के होश!
46 साल पहले संभल में हुए दंगे की फाइल फिर से खुलने जा रही है. विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद ये फ़ैसला हुआ है. संभल में 29 मार्च 1978 को दंगा हुआ था. दंगा कई दिनों तक चला था. दो महीने तक शहर में कर्फ़्यू लगा रहा. 184 लोगों की जान इस दंगे में चली गई थी. इस दंगे में 169 मुकदमें दर्ज हुए थे. मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय सिंह ने कल संभल के डीएम राजेन्द्र पेनसिया से दंगे से जुड़े सभी रिकार्ड अपने पास मंगाए है. सूत्र बताते हैं कि कुछ लोगों की शिकायतों पर फिर से कई केस खोले जा सकते हैं. इस मामले में कमिश्नर आंजनेय सिंह ने आज मीटिंग भी बुलाई है.