Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:06 IST, December 24th 2024

क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्व भारतीय खिलाड़ी के पिता को 7 साल की जेल और 14 लाख का जुर्माना; जानिए पूरा मामला

क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर आ रही है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी के पिता को 7 साल की जेल हुई है और 14 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

Reported by: DINESH BEDI
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के पिता को जेल | Image: FB@IndianCricketTeam

Former Indian Cricketer father sentenced 7 years jail: क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर आ रही है। भारत (India) के एक पूर्व स्टार क्रिकेटर के पिता को 7 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इतना ही नहीं उन पर 14 लाख का भारी जुर्माना भी लगाया गया है। 

दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा की, जिनके पिता विनय ओझा को 11 साल पुराने एक मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है। मामला 2013 में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 1.25 करोड़ रुपए के गबन का है। 

असिस्टेंट मैनेजर होते हुए की धोखाधड़ी

MP की एक अदालत ने मंगलवार को मामले में बैंक की ग्राम जौलखेड़ा शाखा में एक करोड़ रुपए से ज्यादा रकम के अवैध लेनदेन कर गबन करने के मामले में नमन ओझा के पिता विनय ओझा समेत कुल 4 आरोपियों को सजा सुनाई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा उस समय बैंक के असिस्टेंट मैनेजर थे। बता दें कि साल 2022 में पुलिस ने इस मामले में नमन ओझा के पिता विनय ओझा को गिरफ्तार भी किया था। 

सभी आरोपियों को मिली सजा

जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। अपर सत्र न्यायालय ने मंगलवार को मामले में 11 साल बाद फैसला सुनाया। इस चर्चित केस का मास्टरमाइंड अभिषेक रत्नम था, जिसे 10 साल की सजा दी गई और 80 लाख का जुर्माना लगाया गया है। जब ये धोखाधड़ी हुई तब विनय ओझा बैंक में असिस्टेंट मैनेजर यानि सहायक प्रबंधक के तौर पर कार्यरत थे। पुलिस ने विनय को भी आरोपी बनाया था, जिन्हें अब 7 की साल की सजा हुई है। इसके अलावा धनराज पवार और लखन लाल हिंगवे को धारा 120 के तहत 7-7 साल के सश्रम कारावास और अलग-अलग 7-7 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

नमन ओझा का क्रिकेट करियर 

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बहुत लंबा नहीं रहा, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वो करीब दो दशक तक खेले। नमन ने भारत के लिए कुल 4 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 2 T20 और 1-1 वनडे और टेस्ट शामिल है। नमन ओझा ने हालांकि 113 IPL मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1554 रन हैं। 41 साल के नमन ने 2021 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने लगभग दो दशक तक घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था। 

ये भी पढ़ें- 'मनु आप कुछ मत बोलना बहन, बोली तो...', खेल रत्न विवाद में कूदे Bajrang Punia ने ये क्या कह डाला

Updated 22:06 IST, December 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.