पब्लिश्ड 13:36 IST, November 15th 2024
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर श्रृंखला जीती
तेज गेंदबाज साकिब महमूद के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर 2 मैच बाकी रहते श्रृंखला जीत ली।
- खेल
- 1 min read
ENG vs WI T20I Series: तेज गेंदबाज साकिब महमूद के शानदार प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर दो मैच बाकी रहते श्रृंखला जीत ली । जीत के लिये 146 रन का लक्ष्य इंग्लैंड ने चार गेंद और तीन विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया ।
सैम कुरेन (41) ने विल जैक्स (32) के साथ 38 और लियाम लिविंगस्टोन (39) के साथ 39 रन की साझेदारी की । लिविंगस्टोन को छह, आठ और 21 रन के स्कोर पर जीवनदान भी मिला था ।
प्लेयर आफ द मैच महमूद ने 17 रन देकर तीन विकेट लिये । उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में एविन लुईस (तीन) को आउट किया । इसके बाद रोस्टन चेस ( सात) और शिमरोन हेटमायेर (दो ) के विकेट चटकाये । वेस्टइंडीज ने पावरप्ले के भीतर छह ओवर में पांच विकेट 39 रन पर गंवा दिये थे । कप्तान रोवमैन पावेल ने 54 रन बनाकर वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 145 रन तक पहुंचाया । चौथा मैच शनिवार को यहीं खेला जायेगा ।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं: पाकिस्तान विदेश कार्यालय | Republic Bharat
अपडेटेड 13:36 IST, November 15th 2024