Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:55 IST, October 5th 2024

इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 21 रन से हराकर टी20 विश्व कप में किया विजयी आगाज

इंग्लैंड ने महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप बी के अपने शुरुआती मैच में शनिवार को यहां बांग्लादेश का 21 रन से शिकस्त दी।इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद सात विकेट पर 118 रन बनाये। टीम ने इसके बाद बांग्लादेश को सात विकेट पर 97 रन पर रोक दिया।

ENG W beat BAN W | Image: X/ ICC

ENG W vs BAN W, Women's T20 World Cup : इंग्लैंड ने महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप बी के अपने शुरुआती मैच में शनिवार को यहां बांग्लादेश का 21 रन से शिकस्त दी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद सात विकेट पर 118 रन बनाये। टीम ने इसके बाद बांग्लादेश को सात विकेट पर 97 रन पर रोक दिया।

इंग्लैंड के लिए लिंसी स्मिथ और शार्लेट डीन ने दो-दो विकेट लिये। बांग्लादेश के लिए शोबना मोस्तरी ने सबसे ज्यादा 44 रन का योगदान दिया। उन्होंने 48 गेंद की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। बांग्लादेश की टीम अपनी पारी महज चार चौके और एक छक्का ही लगा सकी।

लक्ष्य का बचाव करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया। साथी रानी (सात) ने तीसरे ओवर में सिवर-ब्रंट (20 रन पर एक विकेट) के खिलाफ पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन अगले ओवर में डीन (23 रन दो विकेट) ने दिलारा अख्तर (छह) को पगबाधा कर दिया।

पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आयी लिंसी स्मिथ (11 रन पर दो विकेट) ने रानी को सोफी एक्लेस्टोन के हाथों कैच कराया। पावरप्ले में  बांग्लादेश दो विकेट पर 20 रन ही बना पाया था। कप्तान निगार सुल्ताना (15) ने नौवें ओवर में सारा ग्लेन के खिलाफ दो चौके जड़े लेकिन दूसरे छोर से मोस्तारी तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी। मोस्तारी ने अपनी पारी की 27 गेंद पर पहला चौका जड़ा जिससे बांग्लादेश ने 12वें ओवर में अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर में निगार के रन आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। सारा ग्लेन (22 रन पर एक विकेट) ने अगले ओवर में शोर्ना अख्तर (दो) को बोल्ड कर बांग्लादेश को दो ओवर में दूसरा झटका दिया।

बांग्लादेश को आखिरी पांच ओवर में 52 रन चाहिए थे और मोस्तारी ने पारी का पहला छक्का जड़कर 16वें ओवर में डीन के खिलाफ 12 रन बटोर कर उम्मीदें जगाई लेकिन अगले तीन ओवर में तीन विकेट गंवाकर टीम फिर से बैकफुट पर आ गयी। स्मिथ ने ताज नेहार (सात) जबकि  सिवर-ब्रंट ने रितु मोनी (दो) को आउटकर मैच पर इंग्लैंड का शिकंजा कस दिया। डीन की गेंद पर मोस्तारी के पगबाधा आउट होते ही बांग्लादेश की हार लगभग पक्की हो गयी।

इससे पहले पावरप्ले में छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 47 रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन फाहिमा खातून (चार ओवर में 18 रन पर दो विकेट) और राबेया खान (चार ओवर में 15 रन पर एक विकेट) की कसी हुई गेंदबाजी के सामने टीम ने रन बनाने के लिए संघर्ष किया।

वायट ने चौथे ओवर में दो चौके जबकि बूशेर ने पांचवें ओवर में दो चौके लगाकर रन गति को तेज किया। मारूफा अख्तर के इस ओवर में बूशेर को जीवन दान भी मिला जब राबेया ने उनका कैच टपका दिया। दोनों बल्लेबाजों ने छठे ओवर में एक-एक चौका लगाकर टीम के स्कोर को 47 रन तक पहुंचाया।राबेया ने सातवें ओवर में बूशेर की 18 गेंद में तीन चौके जड़ित पारी को खत्म किया। फाहिमा ने अगले ओवर में नैटली सिवर-ब्रंट (दो) को पगबाधा कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया।

रितु मोनी (24 रन पर दो विकेट) ने कप्तान हीथर नाइट (छह) पवेलियन की राह दिखायी तो वहीं अपने पहले स्पैल में रन लुटाने वाली अख्तर (32 रन पर दो विकेट) ने विकेटकीपर निगार सुल्ताना के हाथों वायट की पारी को खत्म कर इंग्लैंड की रन गति पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया।

वायट ने 40 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये। इंग्लैंड ने 19वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया। सोफी एक्लेस्टोन (नाबाद आठ) ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और दो रन लेकर इंग्लैंड के स्कोर को 118 रन तक पहुंचाया। विकेटकीपर एमी जोंस 12 रन पर नाबाद रही वह दहाई के आंकड़े में पहुंचने वाली टीम की सिर्फ तीसरी बल्लेबाज बनी।

ये भी पढ़ें- BAN W vs ENG W: बांग्लादेश ने इंग्लैंड को तेज शुरुआती के बावजूद सात विकेट पर 118 रन पर रोका | Republic Bharat

Updated 22:57 IST, October 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.